PM Modi Address To Nation: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सीजफायर के 51 घंटे पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई 2025, सोमवार रात 8 बजे पहली बार देश को संबोधित किया।
अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंक से जुड़े हर मुद्दे पर बात की।
साथ ही आतंक के दौरान हुई कार्रवाई के दौरान मारे गए शहीद सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी का पूरा भाषण सुनने के लिए यहां क्लिक करें
अब सिलसिलेवार पढ़िए पीएम मोदी ने अपनी भाषण में क्या-क्या कहा…
पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा आतंकवाद
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकती।
टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों के साहस और पराक्रम की सराहना की।
मोदी ने कहा कि भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुनिया के सामने एक स्पष्ट संदेश दिया है कि अब कोई भी आतंकी हमला बिना जवाबी कार्रवाई के नहीं छोड़ा जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों का सफाया
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।
पीएम मोदी ने कहा, “जिन आतंकियों ने हमारी माताओं-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया।”
उन्होंने इस सफलता को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित किया।
पाकिस्तान की गुहार पर सीजफायर, लेकिन भारत सतर्क
पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम की गुहार पर भारत ने सहमति दी है, लेकिन प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक “स्थगन” है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।” मोदी ने चेतावनी दी कि भारत पाकिस्तान की किसी भी परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा और तीनों सेनाएं हर स्थिति के लिए तैयार हैं।
आतंकवाद के खिलाफ नई रणनीति: “हम अपने तरीके से जवाब देंगे”
मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया मानदंड स्थापित किया है
उन्होंने कहा, “अब हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। हम आतंकियों के ठिकानों तक जाकर उन्हें खत्म करेंगे।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सरकारों और संगठनों में कोई अंतर नहीं करेगा।
पाकिस्तान का “घिनौना सच” दुनिया के सामने
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा देखा। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए, जो यह साबित करता है कि पाकिस्तान “स्टेट-स्पॉन्सर्ड टेररिज्म” में लिप्त है।
मोदी ने कहा, “युद्ध के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है, और इस बार हमने न्यू-एज वॉरफेयर में अपनी श्रेष्ठता साबित की।”
“मेड इन इंडिया” हथियारों की ताकत
इस ऑपरेशन में भारत के “मेड इन इंडिया” हथियारों ने अपनी क्षमता साबित की। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया ने देख लिया है कि 21वीं सदी के युद्ध में भारतीय रक्षा उपकरणों का समय आ चुका है। भारतीय ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर सटीक प्रहार किए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ।
“पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता”
मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत की नीति साफ है” आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।” उन्होंने कहा, पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा।
उन्होंने विश्व समुद्रीय से भी आह्वान किया कि भारत पाकिस्तान से केवल दो मुद्दों पर बात करेगा – आतंकवाद और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK)
पाकिस्तान के सीने पर वार
प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के गुरुद्वारों, मंदिरों, स्कूलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, लेकिन भारत ने उसके सीने पर वार किया।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन हमारे सामने तिनके की तरह बिखर गए। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया।”
भविष्य की रणनीति: “आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस”
मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ *”जीरो टॉलरेंस”* की नीति पर अडिग रहेगा। उन्होंने देशवासियों से एकजुट होने का आग्रह किया और कहा कि *”हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”* उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान ने फिर कोई गलत कदम उठाया, तो भारत और भी कड़ी कार्रवाई करेगा।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा भारत।
भारत पर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
सैनिकों को किया सलाम
अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि “मैं सशस्त्र बलों, सेना, खुफिया एजेंसी और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं….”
बेटियों का सिंदूर उजड़ने वाले आतंक को उजाड़ा
उन्होंने कहा कि सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल कर ली है। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिये।
ऑपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं है। 7 मई की सुबह दुनिया ने हमारी प्रतिज्ञा का परिणाम भी देखा।
भारत की इस कार्यवाही से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था। बौखला गया था। इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज मैं (सशस्त्र बलों के) इस शौर्य, पराक्रम और साहस को हमारे देश की हर मां को, देश की हर बहन को और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं।
भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति
ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में सक्षम है। पीएम मोदी के संबोधन ने देश को एक स्पष्ट संदेश दिया – “हम आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देंगे, चाहे वह कहीं भी छुपा हो।
क्यों अहम है पीएम मोदी का यह संबोधन
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला बड़ा भाषण – भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
- सीजफायर की स्थिति पर स्पष्टीकरण – क्या यह स्थायी है या पाकिस्तान के कार्रवाई पर निर्भर करेगा
- शहीद जवानों को श्रद्धांजलि – ऑपरेशन में 7 जवान शहीद हुए, 60 घायल हुए
ऑपरेशन सिंदूर: क्या हुआ अब तक?
- 7 मई 2025 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया।
- 9 आतंकी कैंप ध्वस्त, कई आतंकवादी ढेर।
- पाकिस्तान ने जवाबी हमला किया, लेकिन भारतीय वायुसेना ने ड्रोन अटैक विफल किए।
- 10 मई को सीजफायर हुआ, लेकिन पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही उल्लंघन किया।
हताहतों की स्थिति:
भारत | पाकिस्तान |
---|---|
7 जवान शहीद (5 आर्मी, 2 BSF) | 20+ आतंकवादी मारे गए |
60 जवान घायल | 9 आतंकी कैंप नष्ट |
27 नागरिकों की मौत |
सीजफायर पर क्या है स्थिति?
- 10 मई को शाम 5 बजे सीजफायर लागू हुआ।
- पाकिस्तान ने 3 घंटे बाद ही उल्लंघन किया, लेकिन भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।
- DGMO (सेना प्रमुखों) की बैठकें जारी, सेना अगले मिशन के लिए तैयार।
- सेना का बयान: “हम सीजफायर का पालन कर रहे हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान ने उल्लंघन किया तो कड़ा जवाब देंगे।”
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें
- शहीदों को श्रद्धांजलि – क्या मृतकों के परिवारों को विशेष सहायता मिलेगी
- पाकिस्तान के साथ आगे की रणनीति – क्या दोबारा वार्ता होगी या सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी
- देशवासियों से एक साथ रहने की अपील
पीएम का भाषण यहां देखें
- YouTube (आधिकारिक PMO चैनल)
- TV News Channels (DD News, Aaj Tak, Republic, Times Now)