Homeन्यूजपहलगाम हमला: बिहार की धरती से आतंकियों पर गरजे PM मोदी, कहा-...

पहलगाम हमला: बिहार की धरती से आतंकियों पर गरजे PM मोदी, कहा- धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi in Bihar: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बयान दिया।

मोदी जी ने बिहार के मधुबनी से देश को ये संदेश दिया है कि आतंकियों को ऐसी बड़ी सजा मिलेगी जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।

पीएम ने यहां ये भी कहा कि ​’हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।’

पीएम मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी में पंचायती राज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर गरजे पीएम

PM मोदी ने यहां मंच से कहा- ‘आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।’

‘आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया।

इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था।

आज सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है।’

आतंकियों को अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे

PM मोदी ने दुनिया को मैसेज देने के लिए मंच से अंग्रेजी में कहा, ‘हम उन्हें धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे।

आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी।’

अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।

140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। 

पूरा देश इस संकल्प में एक साथ

‘न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प में एक है।

मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है।

मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं को धन्यवाद देता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं।’

PM ने दी पहलगाम मृतकों को श्रद्धांजलि

PM मोदी ने मंच पर पहुंचते ही सबसे पहले कहा कि ‘अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं।

आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही 22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है। उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद मैं अपनी बात शुरू करूंगा।’

’22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में मासूम लोगों को जिस तरह से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है। उनके दुख में पूरा देश साथ खड़ा है।’

‘जिनका अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।

स्पष्ट कहना चाहता हूं, हमला करने वालों को और उनकी मदद करने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।’

UAE दौरा बीच में छोड़कर लौटे थे पीएम

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर मंगलवार दोपहर को हमला हुआ था।

इसी दिन सुबह पीएम दो दिन के UAE दौरे पर पहुंचे थे।

मगर हमले की गंभीरता को देखते हुए पीएम अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए।

दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ एयरपोर्ट पर ही बैठक की।

इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर चर्चा हुई। ​

भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए पांच बड़े फैसले लिए हैं।

- Advertisement -spot_img