वाराणसी। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार वाराणसी पहुंचे जहां मंच पर एक किसान ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद पीएम मोदी ने 9.60 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करते हुए 20 हजार करोड़ रुपये खातों में ट्रांसफर किए।
नमः पार्वती पतये हर हर महादेव से भाषण शुरू करते हुए पीएम मोदी ने भोजपुरी में बोलने की कोशिश की और कहा – चुनाव जीतने के बाद पहली बार हम बनारस आयल हई। जनता जनार्दन के हमार प्रणाम, काशी के लोगों ने हमें लगातार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी मैं जी-7 की मीटिंग के लिए इटली गया था। सारे देशों के सारे वोटर्स को मिला दें तो भी भारत के वोटर्स की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है।
इस चुनाव में 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है। काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं, तीसरी बार पीएम भी चुना है।
इस चुनाव में जो जनादेश दिया है वह अभूतपूर्व है। लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है। कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे।
#WATCH | Uttar Pradesh: During PM Kisan Samman Sammelan in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi says "This trust of yours is my biggest asset. This trust of yours inspires me to work hard for your service and to take the country to new heights. I will work hard day and night. I… pic.twitter.com/Nu9ef7okuA
— ANI (@ANI) June 18, 2024
भारत की जनता ने यह भी इस बार करके दिखाया है। ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था। तब से भारत में किसी सरकार ने हैट्रिक नहीं लगाई। आपने यह सौभाग्य अपने सेवक को दिया।
भारत जैसे देशों में अगर 10 साल के बाद भी जनता काम करने का मौका देती है तो यह बहुत बड़ा विश्वास है। आपका यह विश्वास मेरी बड़ी पूंजी है।
मैं दिन रात ऐसे ही मेहनत करूंगा। आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं हर प्रयास करूंगा। हमने सरकार बनने के बाद सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों के लिए लिया।
3 करोड़ नये घर या पीएम किसान सम्मान निधी को आगे बढ़ाना है। यह फैसला करोड़ों लोगों की मदद करेगा।
आज का यह कार्यक्रम भी विकसित भारत के रास्ते को सशक्त करने वाला है। काशी के साथ-साथ देश के गांवों के करोड़ों किसान हमारे साथ जुड़े हुए हैं।
कुछ महीने पहले ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 1 करोड़ से अधिक किसान इससे जुड़े। सरकार ने पीएम किसान निधि पाने के लिए कई नियम आसान किए है।
गाजीपुर की भिंडी, बनारस का लंगड़ा आम, जौनपुर की मूली ऐसे अनेक उत्पाद आज विदेशी मार्केट में जा रहे हैं।
पिछले सात साल में राज्य सरकार ने जबरदस्त काम किया। काशी और पूर्वांचल के किसान मजबूत हुए हैं, उनकी कमाई बढ़ी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: During PM Kisan Samman Sammelan in Varanasi, Prime Minister Narendra Modi says "PM Kisan Samman Nidhi has become the world's largest Direct Benefit Transfer scheme. So far, Rs 3.25 lakh crore has been deposited in the bank accounts of crores of farmer… pic.twitter.com/DK6ClghqF9
— ANI (@ANI) June 18, 2024