Amrit Bharat Station: 22 मई गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
इन 103 अमृत स्टेशन को एबीएसएस के तहत 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।
इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन- नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े थे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया।
सुबह साढ़े दस बजे वे बीकानेर एयरबेस पहुंचे और सीधे करणी माता मंदिर गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।
इसके बाद देशनोक में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके अलावा, 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
86 करोड़ की लागत से एमपी के 6 स्टेशनों का कायाकल्प
अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत मध्य प्रदेश के 6 स्टेशनों को 86 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बनाया गया है।
हर स्टेशन पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी
इनमें शामिल हैं:
-
कटनी साउथ
- महाराणा प्रताप की प्रतिमा
- लागत- 12 ,88 करोड़
- सुविधाएं- वीआईपी वेटिंग हॉल,
दिव्यांगों के लिए शौचालय और रैंप.
प्लेटफार्म कवर शेड
2. श्रीधाम
- थीम- मध्य प्रदेश की लोककला की झलक
- लागत- 24 करोड़
- सुविधाएं- एसी वेटिंग हॉल, एलईटी डिस्पले, दिव्यांगों के लिए रैंप वॉक
3. नर्मदापुरम
- थीम- नर्मदा थीम पर आधारित
- लागत- 26 करोड़
- सुविधाएं- मार्डन टिकट काउंटर, भोपाल मंडल का सबसे चौड़ फुट ओवर ब्रिज, नए वेटिंग हाल, आधुनिय शौचालय
4. शाजापुर
- लागत- 13 करोड़
- सुविधाएं- नया गेट, नया फुट ओवर ब्रिज, टिकट काउंटर, आधुनिक वेटिंग हॉल, वीआईपी वेटिंग हॉल,
दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं,सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल, नई पार्किंग
5. सिवनी
- थीम- जंगल बुक पर आधारित
- लागत-14.46 करोड़
- सुविधाएं- नई पाकिंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, एसी वेटिंग हाल, सीसीटीवी
6. ओरछा
- थीम- राम राजा मंदिर पर आधारित, राम और हनुमान की मूर्ति भी लगी
- लागत- 6.5 करोड
- सुविधाएं- अलग पार्किंग,
टिकट के लिए काउंटर के अलावा एटीवीएम मशीन,
पे एंड यूज टायलेट
इन स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण के लिए पुनर्निर्मित किया गया है।
शाजापुर स्टेशन का विशेष उन्नयन
शाजापुर स्टेशन के पुनर्निर्माण पर 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
इसका डिजाइन स्थानीय कला और संस्कृति को दर्शाता है।
स्टेशन परिसर में 140 वर्ग मीटर का ‘आर्ट एंड कल्चर जोन’ बनाया गया है, जहां स्थानीय कलाकारों को प्रदर्शन का मौका मिलेगा।
आधुनिक विकास और सांस्कृतिक गरिमा के जीवंत उदाहरण हैं मध्य प्रदेश के #AmritStation pic.twitter.com/Dtq5rFMiWq
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 22, 2025
सीएम मोहन ने कहा- “बदलते दौर का बदलता भारत”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने कहा, “यह बदलते दौर का बदलता भारत है। पूरे मध्य प्रदेश में 1,275 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़ा गया है।”
भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा, “मोदी जी ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया है। ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ताकत दिखाई। पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला, यह मोदी जी की कूटनीति का परिणाम है।”
अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है। इनमें निम्न सुविधाएं शामिल हैं:
- क्षेत्रीय वास्तुकला के अनुरूप डिजाइन
- स्वच्छता और सुरक्षा में सुधार
- यात्री सुविधाओं का विस्तार
- डिजिटल सुविधाओं का समावेश
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन, दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास, विभिन्न रेल लाइनों के विद्युतीकरण का राष्ट्र को समर्पण और नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।#AmritStation pic.twitter.com/AZD7irtWAn
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण तेजी से हो रहा है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 6 स्टेशनों का उन्नयन राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह परियोजना न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।