HomeTrending News'मिनी ब्राजील' कहलाता है MP के शहडोल जिले का ये गांव, कभी...

‘मिनी ब्राजील’ कहलाता है MP के शहडोल जिले का ये गांव, कभी अवैध शराब के लिए था बदनाम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi On MP’s Mini Brazil: हाल ही में प्रसिद्ध पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा।

इस बातचीत में पीएम ने देश-विदेश के कई बड़े और अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।

इसी दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के मिनी ब्राजील का भी जिक्र किया है। जहां से हर साल कई फुटबॉल खिलाड़ी निकलते हैं।

पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद अब लोग इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।

MP का ‘मिनी ब्राजील, शहडोल का ये गांव

पीएम ने लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान बताया कि मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के विचारपुर गांव को ‘मिनी ब्राजील’ के नाम से जाना जाता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हर घर में फुटबॉल खिलाड़ियों की एक पीढ़ी तैयार हो रही है।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,
PM Modi On MP’s Mini Brazil

पीएम ने बताया कि जब उन्होंने वहां का दौरा किया था, तो उन्होंने 80 से 100 बच्चों को स्पोर्ट्स ड्रेस में देखा।

जब उनसे पूछा कि वे कहां से हैं, तो उन्होंने गर्व से कहा- ‘मिनी ब्राजील’।

4 पीढ़ियों से चली आ रही फुटबॉल की परंपरा

प्रधानमंत्री ने बताया कि विचारपुर गांव के हर परिवार में 4 पीढ़ियों से फुटबॉल खेला जा रहा है।

इस गांव से अब तक 80 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं।

यहां तक कि जब गांव में वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट होता है, तो उसे देखने के लिए 20-25 हजार दर्शक जुटते हैं।

इस जुनून और समर्पण के कारण विचारपुर भारत को फुटबॉल मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिला रहा है।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,

PM Modi On MP’s Mini Brazil

‘मन की बात’ में भी किया था जिक्र

पीएम ने इससे पहले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी विचारपुर का जिक्र किया था।

30 जुलाई 2023 को प्रसारित हुए 103वें एपिसोड में उन्होंने कहा था कि यह गांव फुटबॉल के लिए अपनी अलग पहचान रखता है और इसे ‘मिनी ब्राजील’ कहा जाता है।

उन्होंने बताया था कि इस छोटे से आदिवासी गांव में हर दूसरे घर में एक नेशनल प्लेयर है।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,

PM Modi On MP’s Mini Brazil

कभी अवैध शराब के लिए था बदनाम

पीएम मोदी ने बताया कि दो से ढाई दशक पहले विचारपुर अवैध शराब के लिए बदनाम था।

नशे की चपेट में आने के कारण यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार में था। लेकिन पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी और कोच रईस अहमद ने इस माहौल को बदलने का संकल्प लिया।

उन्होंने अपनी सीमित संसाधनों के बावजूद युवाओं को फुटबॉल खेलना सिखाना शुरू किया।

धीरे-धीरे यह खेल गांव में लोकप्रिय होता गया और अब यह गांव भारत के फुटबॉल खिलाड़ियों की नर्सरी बन चुका है।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,

PM Modi On MP’s Mini Brazil

फुटबॉल क्रांति प्रोग्राम बना बदलाव की नींव

विचारपुर में अब ‘फुटबॉल क्रांति’ नाम से एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को खेल से जोड़ा जाता है और उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है।

इस कार्यक्रम के तहत अब तक इस क्षेत्र से 40 से अधिक नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ी निकल चुके हैं।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,

PM Modi On MP’s Mini Brazil

शहडोल दौरे के वक्त खिलाड़ियों से मिले थे पीएम मोदी

इस एपिसोड के पहले जब पीएम मोदी शहडोल दौरे पर आए थे तो उन्होंने इन फुटबॉल खिलाड़ियों से पकरिया गांव में मुलाकात की थी।

पीएम ने मन की बात में कहा था- जब कुछ हफ्ते पहले मैं शहडोल गया था तो वहां मेरी मुलाकात ऐसे बहुत सारे फुटबॉल खिलाड़ियों से हुई थी।

मुझे लगा कि इस बारे में हमारे देशवासियों को और खासकर युवा साथियों को जरूर जानना चाहिए।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,

PM Modi On MP’s Mini Brazil

सोचिए एक आदिवासी इलाका जो अवैध शराब के लिए जाना जाता था। नशे के लिए बदनाम था।

वह अब देश की फुटबॉल नर्सरी बन गया है, इसलिए तो कहते हैं जहां चाह वहां राह।

हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है तो उन्हें तलाशने की और तराशने की।

PM Modi, PM Modi podcast, MP's Mini Brazil, Shahdol district, village Vicharpur,

PM Modi On MP’s Mini Brazil

माराडोना के फैन हैं पीएम मोदी

लेक्स फ्रिडमैन ने जब पीएम से उनके पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में पूछा तो उन्होंने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना का नाम लिया।

उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में माराडोना को एक सच्चे नायक के रूप में देखा जाता था।

वहीं, आज की पीढ़ी के लिए लियोनल मेसी फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे हैं।

- Advertisement -spot_img