PM MODI ON BUDGET : सोमवार 22 जुलाई से संसद का बजट सत्र का आगाज हो चुका है। 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बज पेश होगा। सत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर की।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत लगातार दुनिया में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश बना हुआ है और हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।
PM ने 24 घंटे पहले ही बता दिया कैसा होगा बजट ?
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देशवासियों को सावन के पहले सोमवार पर शुभकामनाएं देते हुए की। 22 जुलाई को पेश होने वाले बजट को लेकर पीएम ने कहा कि हम मजबूत बजट पेश करने वाले हैं, जो साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगा।
अमृतकाल का ये महत्वपूर्ण बजट है, जो हमारे पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे। इस सरकार से बजट में लोगों को इस बार खासी उम्मीदें हैं।
ये गर्व का की बात है कि 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार वापस आई है और उसे तीसरी पारी का पहला बजट रखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा हो।
देश की इकोनॉमी पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि हर देश वासी के लिए गर्व की बात है कि भारत बड़ी इकॉनामी वाला देश है। 3 सालों में लगातार 8 प्रतिशत ग्रोथ के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
विपक्षी सांसदों से प्रधानमंत्री ने की खास अपील
पीएम मोदी ने विपक्षी सांसदों से खास अपील कर कहा कि पिछली जनवरी से हम लोगों को जितनी लड़ाई लड़नी थी, हमने लड़ ली। जो बात जनता को बतानी थी, वो बता दी। लेकिन अब वह समय खत्म हो गया।
अब सभी सांसदों का कर्तव्य है कि अगले 5 साल देश के लिए लड़ना है। देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है न कि दल के लिए। मैं सभी दलों से कहता हूं, जो सांसद पहली बार सदन में आए हैं, उन्हें बोलने का मौका दीजिए।
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि इस नई संसद के गठन के पहले सत्र में 140 करोड़ देशवासियों ने जिस सरकार को सेवा करने का मौका दिया है। उसी सरकार की आवाज को कुचलने का अलोकत्रांतिक प्रयास हुआ। ढाई घंटे तक देश के प्रधानमंत्री का गला घोंटने का, आवाज को दबाने का प्रयास हुआ है।
22 दिन के बजट सत्र में होंगी 19 बैठकें
22 जुलाई से शुरु हुए संसद का बजट सत्र का 12 अगस्त तक चलेगा। 22 दिन के इस सत्र में 19 बैठकें होंगी। 23 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार अपना बजट पेश करेगी।
वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का ये लगातार सातवां बजट पेश करते हुए इतिहास रचेंगी। इससे पहले चुनावी साल होने के चलते बीते 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया था।
केंद्रीय बजट 2024 से वेतनभोगी वर्ग को बड़ी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि सरकार टैक्स छूट से लेकर टैक्स स्लैब में बदलाव पर फोकस कर सकती है।
केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया। सर्वे में पिछले 12 महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए डेवलपमेंट की रिव्यू होता है।
30 जुलाई को सरकार 6 नए बिल पेश करेगी। 1-12 अगस्त को सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का बजट पेश किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें – कांवड़ यात्रा विवाद: सोनू सूद पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा-अब खुद की रामायण बनाएंगे