PM Modi on Delhi blast: राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है।
इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
घटना के बाद देश के 11 राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अयोध्या, वाराणसी, मथुरा जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से इस घटना पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है।
‘पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान में हैं।
राजधानी थिंफू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली की इस दर्दनाक घटना का जिक्र किया।
उनका मन दुख से भरा हुआ था। पीएम मोदी ने कहा, “मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रभावित परिवारों के दुःख को समझता हूं। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है।”
#WATCH | Thimphu, Bhutan: On Delhi car blast, PM Narendra Modi says, “…The conspirators behind this will not be spared. All those responsible will be brought to justice.”
“Today, I come here with a very heavy heart. The horrific incident that took place in Delhi yesterday… pic.twitter.com/64aved9Ke1
— ANI (@ANI) November 11, 2025
उन्होंने आगे कड़े शब्दों में कहा, “मैं कल रात से इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के संपर्क में था। मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”
देशभर में कड़ी सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में उनके आवास पर एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली।
इस बैठक के बाद देश के 11 राज्यों – दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
Amit Shah conducts high-level security meet post Delhi blast
Read @ANI Story | https://t.co/eKAwSRur27#AmitShah #RedFort #Delhi #RedFortblast pic.twitter.com/8DV7fuEiex
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2025
विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, वाराणसी (काशी) और मथुरा जैसे अतिसंवेदनशील शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मंदिरों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को सतर्क और तैनात कर दिया गया है।
महाराष्ट्र में मुंबई और नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं।
ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ अमोनियम नाइट्रेट, जांच जारी
जांच एजेंसियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, लाल किले के पास हुए इस विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और एक डेटोनेटर (विस्फोटक को सक्रिय करने वाला उपकरण) का इस्तेमाल किया गया है।
सुरक्षा बल घटनास्थल और आस-पास के इलाकों से सबूत जुटा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।
National Security Guard (NSG) team arrives at the spot after the blast near Gate no 1 of the Red Fort Metro station in Delhi.
— Earth_Wanderer (@earth_tracker) November 10, 2025
भूटान के साथ संबंधों को मिली नई दिशा
अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कई अहम घोषणाएं भी कीं।
उन्होंने कहा कि भारत, भूटान के गेलेफू शहर के पास एक नया चेकप्वाइंट बनाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच आवाजाही और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत ने भूटान की पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा पहले ही की है, जिसका उपयोग वहां के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में किया जा रहा है।
Landed in Bhutan. Grateful to Prime Minister Tobgay for the warm and gracious welcome at the airport. This visit reflects the deep bonds of friendship and cooperation shared between our two nations. India and Bhutan enjoy a time-tested partnership anchored in trust, goodwill and… pic.twitter.com/bbivxSyfU6
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
एक और बड़ी घोषणा में, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) डिजिटल भुगतान प्रणाली को जल्द ही भूटान में भी विस्तारित किया जाएगा।
इससे भूटान के नागरिकों को भारत आने पर भुगतान करने में आसानी होगी और आर्थिक एकीकरण को बल मिलेगा।


