HomeTrending Newsदिल्ली ब्लास्ट: भूटान से PM मोदी का ऐलान-'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा',...

दिल्ली ब्लास्ट: भूटान से PM मोदी का ऐलान-‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’, अब तक 12 की मौत

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi on Delhi blast: राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है।

इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

घटना के बाद देश के 11 राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और अयोध्या, वाराणसी, मथुरा जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से इस घटना पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है।

‘पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान में हैं।

राजधानी थिंफू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली की इस दर्दनाक घटना का जिक्र किया।

उनका मन दुख से भरा हुआ था। पीएम मोदी ने कहा, “मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। मैं प्रभावित परिवारों के दुःख को समझता हूं। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है।”

उन्होंने आगे कड़े शब्दों में कहा, “मैं कल रात से इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के संपर्क में था। मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी। जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।”

देशभर में कड़ी सुरक्षा 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में उनके आवास पर एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चली।

इस बैठक के बाद देश के 11 राज्यों – दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या, वाराणसी (काशी) और मथुरा जैसे अतिसंवेदनशील शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मंदिरों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।

क्विक रिस्पांस टीम (QRT) और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) को सतर्क और तैनात कर दिया गया है।

महाराष्ट्र में मुंबई और नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं।

ब्लास्ट में इस्तेमाल हुआ अमोनियम नाइट्रेट, जांच जारी

जांच एजेंसियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, लाल किले के पास हुए इस विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और एक डेटोनेटर (विस्फोटक को सक्रिय करने वाला उपकरण) का इस्तेमाल किया गया है।

सुरक्षा बल घटनास्थल और आस-पास के इलाकों से सबूत जुटा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

भूटान के साथ संबंधों को मिली नई दिशा

अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में कई अहम घोषणाएं भी कीं।

उन्होंने कहा कि भारत, भूटान के गेलेफू शहर के पास एक नया चेकप्वाइंट बनाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच आवाजाही और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत ने भूटान की पंचवर्षीय योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा पहले ही की है, जिसका उपयोग वहां के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में किया जा रहा है।

एक और बड़ी घोषणा में, पीएम मोदी ने कहा कि भारत की यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) डिजिटल भुगतान प्रणाली को जल्द ही भूटान में भी विस्तारित किया जाएगा।

इससे भूटान के नागरिकों को भारत आने पर भुगतान करने में आसानी होगी और आर्थिक एकीकरण को बल मिलेगा।

- Advertisement -spot_img