Homeन्यूज"मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे": Congress-RJD पर जमकर भड़के PM, बोले-'मां...

“मां का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे”: Congress-RJD पर जमकर भड़के PM, बोले-‘मां का स्थान भगवान से ऊपर’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi Mother Abused प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 2 सितंबर को बिहार में कांग्रेस और RJD पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मां को गाली देकर देश की हर माता का अपमान किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मां का अब इस दुनिया में नहीं है और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें निशाना बनाया गया।

उन्होंने कांग्रेस और RJD से छठी मैया से माफी मांगने और जनता के सामने जवाब देने को कहा।

क्या हुआ था?

यह पूरा मामला 27 अगस्त का है। उस दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के दरभंगा में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर थे।

एक स्वागत समारोह के दौरान मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी की।

इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

भावुक हुए प्रधानमंत्री

इस घटना के सात दिन बाद, मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने सीधे तौर पर इस मामले पर बात की उन्होंने कहा,

बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन और बेटी का अपमान है।”

पीएम मोदी ने अपनी व्यक्तिगत पीड़ा का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मां एक साधारण महिला थीं, जिन्होंने बहुत संघर्ष किया।

उन्होंने कहा, “मेरी मां बीमार होती थीं, लेकिन कभी पता नहीं चलने देती थीं। वो खुद नई साड़ी नहीं खरीदती थीं, लेकिन बच्चों के लिए कपड़े जरूर बनवाती थीं। उन्होंने मुझे देश सेवा के लिए ही तो भेजा था।”

‘मां का स्थान भगवान से ऊपर’

पीएम मोदी ने बिहार की संस्कृति का हवाला देते हुए कहा,

“बिहार के संस्कार हैं – ‘माई के स्थान देवता से भी ऊपर होवेला’ (मां का स्थान देवता से भी ऊपर होता है)।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “शाही खानदान” में पैदा हुए लोग एक गरीब मां के बेटे को सत्ता में देखकर बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

जनता से की विरोध करने की अपील

पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि मां के इस अपमान का विरोध होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “यह भरपाई बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी है। RJD और कांग्रेस के नेता जहां भी जाएं, उन्हें चारों तरफ से आवाज आनी चाहिए।

हर गली से आवाज आनी चाहिए – ‘मां को गाली नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे!'”

मामले की जांच और अब तक का घटनाक्रम

घटना के बाद से बिहार की राजनीति गर्मा गई है:

  • 27 अगस्त: राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी हुई।
  • 28 अगस्त: बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई। कार्यक्रम के आयोजक नौशाद अहमद ने माफी माँगी और इसे साजिश बताया। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार कर लिया।
  • 29 अगस्त: पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल समेत कई नेताओं ने इस बयान की निंदा की।
  • 29 अगस्त के बाद: बीजेपी लगातार कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और मामला कोर्ट तक पहुंचा है।
Darbhanga insult case, Bihar politics controversy, Modi's mother abused, BJP Congress controversy, PM Modi mother insult, PM Modi mother, PM Modi,
PM Modi mother insult

जीविका दीदियों को 105 करोड़ का तोहफा

इसी कार्यक्रम में, जहाँ पीएम मोदी ने यह बात कही, उन्होंने बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की।

इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) की मदद के लिए 105 करोड़ रुपये जारी किए गए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दौरान कहा कि उनकी सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर हमेशा जोर दिया है और पुलिस में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण दिया गया है।

- Advertisement -spot_img