PM MODI ON RAPE CASE: 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी योजना सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस और बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी।
महिलाओं के खिलाफ अपराध क्षमा योग्य नहीं
पीएम मोदी ने यहां कहा- “दोषी कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए. उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए।
अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था, जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए।
ऊपर से नीचे तक मैसेज एकदम साफ जाना चाहिए कि यह पाप अक्षम्य है।
महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है।
हालांकि, पीएम मोदी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस और बदलापुर यौन शोषण मामले का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा इन्हीं घटनाओं की तरफ था।
माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदियों का ये उत्साह और विश्वास अद्भुत है। देशभर की लखपति दीदियों को मेरा प्रणाम।https://t.co/nMVX30SAci
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2024
मी पुन्हा एकदा प्रत्येक राज्य सरकारला सांगेन की महिलांविरोधातील गुन्हे अक्षम्य पाप आहे. दोषी कोणी का असेना, तो निर्दोष सुटता कामा नये. pic.twitter.com/FVYV1OC7gm
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2024
महिलाओं के गुस्से और दर्द को समझ सकता हूं
पीएम मोदी ने आगे कहा- “माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा देश की प्राथमिकता है। मैंने लाल किले से बार-बार इस मुद्दे को उठाया है।
चाहे देश का कोई भी राज्य हो, मैं अपनी बहनों और बेटियों के दर्द और गुस्से को समझता हूं।”
लखपति दीदियों को 6 जार करोड़ से अधिक की राशि
पीएम मोदी ने आगे कहा- आज यहां से देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 6 जार करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है। मेरी सभी माताओं-बहनों को बहुत-बहुत शुभेच्छा।
महाराष्ट्र में माताओं-बहनों के लिए, नौजवानों और किसानों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम्स, नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं।
लखपति दीदी बनाने का यह अभियान… पूरे परिवार को और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त करने का एक महा अभियान है। यह गांव के पूरे अर्थतंत्र को बदल रहा है।”
The #LakhpatiDidi initiative is making a difference in women’s lives. Spoke to women associated with self-help groups in Jalgaon about their journey.https://t.co/qil5LMBn1T
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024
बता दें कि कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
दूसरी तरफ बदलापुर में 4 साल की 2 मासूम बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण की घटना ने भी देश में खलबली मचा दी है।
ये भी पढ़ें-
क्या दूल्हा बनने वाले हैं 54 साल के राहुल गांधी? छात्राओं ने पूछा शादी का सवाल तो दिया ये जवाब