Homeन्यूजकोलकाता रेप-मर्डर केस पर PM मोदी सख्त, कहा- 'दोषी कोई भी हो,...

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर PM मोदी सख्त, कहा- ‘दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM MODI ON RAPE CASE: 25 अगस्त को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी योजना सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस और बदलापुर यौन शोषण मामले को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी।

महिलाओं के खिलाफ अपराध क्षमा योग्य नहीं

पीएम मोदी ने यहां कहा- “दोषी कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए. उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए।

अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था, जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए।

ऊपर से नीचे तक मैसेज एकदम साफ जाना चाहिए कि यह पाप अक्षम्य है।

महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है।

हालांकि, पीएम मोदी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस और बदलापुर यौन शोषण मामले का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा इन्हीं घटनाओं की तरफ था।

महिलाओं के गुस्से और दर्द को समझ सकता हूं

पीएम मोदी ने आगे कहा- “माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा देश की प्राथमिकता है। मैंने लाल किले से बार-बार इस मुद्दे को उठाया है।

चाहे देश का कोई भी राज्य हो, मैं अपनी बहनों और बेटियों के दर्द और गुस्से को समझता हूं।”

लखपति दीदियों को 6 जार करोड़ से अधिक की राशि

पीएम मोदी ने आगे कहा- आज यहां से देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 6 जार करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई है। मेरी सभी माताओं-बहनों को बहुत-बहुत शुभेच्छा।

महाराष्ट्र में माताओं-बहनों के लिए, नौजवानों और किसानों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम्स, नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

लखपति दीदी बनाने का यह अभियान… पूरे परिवार को और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त करने का एक महा अभियान है। यह गांव के पूरे अर्थतंत्र को बदल रहा है।”

बता दें कि कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

दूसरी तरफ बदलापुर में 4 साल की 2 मासूम बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण की घटना ने भी देश में खलबली मचा दी है।

ये भी पढ़ें-

क्या दूल्हा बनने वाले हैं 54 साल के राहुल गांधी? छात्राओं ने पूछा शादी का सवाल तो दिया ये जवाब

- Advertisement -spot_img