Husband-Wife And Police Officer: पति-पत्नी विवाद में एक रंगीन मिजाज पुलिस अफसर की एंट्री इन दिनों खूब चर्चा में है।
आशिकी भरे मैसेज भेजने वाले इस पुलिस अफसर की व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है।
रंगीन मिजाज पुलिस अफसर की व्हाट्सएप चैट वायरल
इंदौर के सुखलिया निवासी पति-पत्नी अपने विवाद को लेकर थाने पहुंचे और तत्कालीन एसीपी से मिलकर उनसे मदद मांगी।
मगर रंगीन मिजाज एसीपी शिकायतकर्ता की पत्नी पर ही आकर्षित हो गए और उसका मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने लगे।
महिला ने भी उसका जवाब देना शुरू कर दिया, फिलहाल यही व्हाट्सएप चैटिंग वायरल हो रही है।
चैट में पुलिस अफसर लॉन्ग ड्राइव पर चलने,चील्ड बियर पीने, बारिश में साथ भीगने और मूवी देखने का निमंत्रण दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – निजी वाहनों पर अवैध नीली बत्ती लगाने वालों पर होगी कार्रवाई, परिवहन आयुक्त ने दिए निर्देश
फंसाने के लिए कॉन्फिडेंशियल मीटिंग की दी जानकारी
एसीपी ने शादीशुदा महिला को अपने जाल में फंसाने के लिए कॉन्फिडेंशियल चीजों की जानकारी तक दे दी।
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी ने विभागीय गोपनीय जानकारी भी व्हाट्सएप के जरिए दी है।
जिसमें नेपाल से इंदौर आए प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल की ड्यूटी के खुलासे से लेकर डीआईजी ऑफिस में होने वाली गोपनीय मीटिंग के फोटो भी शिकायतकर्ता की पत्नी को भेजी गई है।
इतना ही नहीं आधी रात और उसके बाद तक लगातार अश्लील और लुभावनी चैटिंग अफसर करता रहा।
जिसमें शिकायतकर्ता पति को जेल भिजवाने, लात खिलाने जैसे मैसेज भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान पर भड़के अतिथि शिक्षक, कहा- माफी मांगे मंत्री
पति ने CM से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत
महिला के पति को जब इसकी भनक पड़ी तो उसने 100 से अधिक आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैटिंग के स्क्रीनशॉट लिए और इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की।
पति-पत्नी ने हाईकोर्ट के वकील कृष्णकुमार कुन्हारे से सम्पर्क किया और डॉ. रूपाली राठौर के साथ मिलकर व्हाट्सएप चैटिंग के सबूतों के साथ इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की।
गोपनीयता का उल्लंघन करने को लेकर पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई है।
फिलहाल एसीपी के विरुद्ध गृह मंत्रालय, डीजीपी सहित इंदौर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें – पहले ब्रा पहनकर सड़कों पर निकली, विवाद बढ़ने पर किया चैलेंज और अब मांगी माफी