Homeन्यूजPM Jan Dhan Yojana: 10 साल पूरे, 53 करोड़ से ज्यादा अकाउंट...

PM Jan Dhan Yojana: 10 साल पूरे, 53 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खुले

और पढ़ें

10 Years Of Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री जन धन योजना को शुरू हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी।

जिसका उद्देश्य गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने साथ ही बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना था।

PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक दिन

जनधन खातों की शुरुआत को 10 साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है।

उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी कि जन धन योजना करोड़ों देशवासियों, विशेषकर हमारे गरीब भाई-बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर देने में सफल रही है।

बता दे पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 28 अगस्त 2014 को इस योजना की शुरुआत की थी।

जन धन योजना के तहत खोले 53 करोड़ खाते

देश के हर नागरिक को बैंकिंग सर्विस का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनधन योजना की शुरुआत हुई थी।

10 सालों में इस योजना के तहत 53 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खोले जा चुके हैं।

PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Yojana

इन अकाउंट में से 30 करोड़ अकाउंट महिलाओं के हैं। 35 करोड़ अकाउंट ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खुले हैं।

वित्त मंत्रालय के अनुसार इनमें से करीब 80 फीसदी अकाउंट एक्टिव हैं। जिनमें 2.3 लाख करोड़ रुपये पड़े हुए हैं।

अगस्त, 2024 तक ऐसे अकाउंट का औसत बैलेंस बढ़कर 4,352 रुपये हो गया, जो मार्च 2015 में महज 1,065 रुपये था।

इस वित्त वर्ष में सरकार ने 3 करोड़ और जन धन खाते खोलने का लक्ष्य रखा है।

सेविंग्स अकाउंट’ से कितना अलग है ‘जन-धन अकाउंट’

  • जनधन खाते, तमाम बैंकों में खुले सेविंग अकाउंट्स से अलग होते हैं।
  • जनधन खाते में जमा की गई राशि पर ब्याज मिलता है।
  • अकाउंट ओपन कराने के साथ ही खाताधारक का एक लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी हो जाता है।
  • जनधन अकाउंट में 30,000 रुपये का लाइफ कवर भी मिलता है।
  • बैंक खातों की तरह जनधन अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • लाभार्थी को 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी मिलती है।
  • जनधन अकाउंट खुलने के बाद लाभार्थी को रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है।

जन-धन अकाउंट ओपन कराना बेहद आसान

  • कोई भी भारतीय नागरिक जनधन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवदेक की उम्र कम से कम 10 साल होनी चाहिए।
  • किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर या फिर बैंक मित्र के जरिए जनधन खाता खुलवा सकते हैं।
  • जनधन अकाउंट आप बैंक के अलावा पोस्ट ऑफिस में भी खुलवा सकते हैं।
  • जनधन अकाउंट को ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है।
  • इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट साइज फोटो की जरुरत होती है।

ये खबर भी पढ़ें – पेंशन को लेकर खत्म होगी कर्मचारियों की टेंशन, ऐसे मिलेगा UPS से लाभ

- Advertisement -spot_img