Homeन्यूजअमेरिका में बोले राहुल गांधी- '56 इंच का सीना, भगवान से सीधा...

अमेरिका में बोले राहुल गांधी- ’56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है’

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Targeted PM Modi: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस समय 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं।

राहुल वहां से लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं और बीजेपी सरकार को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने वर्जीनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि ’56 इंच का सीना, भगवान से संबंध’ जैसी सभी बातें अब खत्म हो गई हैं।

चुनाव के बाद कुछ ‘बदल’ गया है…

राहुल गांधी ने कहा ‘संसद में, मैं प्रधानमंत्री को सामने देखता हूं और मैं आपको बता सकता हूं कि मोदी जी का 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संपर्क, यह सब अब बाते अब इतिहास बन गई हैं।

यह बात राहुल गांधी ने वर्जीनिया के हेरंडन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कही।

डर का माहौल गायब हो गया

राहुल ने आगे कहा कि आम चुनावों के बाद भारत में ‘कुछ बदलाव जरूर आया है।’ उन्होंने कहा कि डर का माहौल गायब हो गया है।

‘बीजेपी और पीएम ने मीडिया और एजेंसियों के दबाव से लोगों में बहुत डर पैदा कर दिया था।

लेकिन चुनाव परिणाम के बाद यह डर पल भर में गायब हो गया।

इस डर को फैलाने में उन्हें बरसों लग गए, बहुत प्लानिंग और पैसा लगाया, लेकिन इसे खत्म होने में बस एक पल लगा।’

RSS पर भी भड़के राहुल

राहुल गांधी ने यहां RSS पर भी हमला बोलते हुए RSS पर कुछ राज्यों को दूसरों से कमतर बताने के लिए निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि आरएसएस ऐसा इसलिए कहता है क्योंकि वे भारत को नहीं समझते हैं।

Rahul Gandhi in America 1
Rahul Gandhi in America 1

मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता

राहुल गांधी ने कहा, ‘भारत भाषाओं, परंपराओं, धर्म का एक संघ है।

जब भारतीय लोग अपने धार्मिक स्थानों पर जाते हैं, तो वे अपने देवता के साथ विलीन हो जाते हैं। यह भारत की प्रकृति है।

बीजेपी और आरएसएस की गलतफहमी यह है कि वे सोचते हैं कि भारत एक अलग-अलग चीजों का पूरा समूह है।

मैं नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता। मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता, कई क्षणों में मैं उनके प्रति सहानुभूति रखता हूं।’

- Advertisement -spot_img