HomeTrending Newsराहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा: "चुनाव में धांधली की...

राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा दावा: “चुनाव में धांधली की वजह से BJP सत्ता में आई वरना मोदी PM न होते”

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Press Conference: गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बड़े आरोप लगाए।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रेजेंटेशन के जरिए दावा किया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र में लाखों फर्जी वोटरों को सूची में शामिल किया गया है

उन्होंने कहा कि “संविधान की नींव वोट है, लेकिन क्या सही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है?”

उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया, “क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत? जनता को जवाब चाहिए!”

राहुल गांधी के 3 बड़े आरोप

  1. चुनाव आयोग डिजिटल वोटर रोल शेयर नहीं करता – राहुल का कहना है कि आयोग वोटर लिस्ट को स्कैन या कॉपी होने से रोकता है।

  2. नियम बदलकर सीसीटीवी फुटेज छिपाई जा रही – चुनाव में धांधली के सबूत मिटाए जा रहे हैं। चुनाव के बाद सीसीटीवी रिकॉर्डिंग किसी को नहीं दी जाती।

  3. रिकॉर्ड हटाए जाते हैं: राहुल का दावा है कि ECI सबूत मिटा रहा है।

क्या दिखाया राहुल ने अपने प्रेजेंटेशन में?

राहुल गांधी ने स्लाइड्स के माध्यम से कई मतदाता पर्चियां दिखाईं, जिनमें कई अनियमितताएं थीं:

  • कुछ पर्चियों में पिता का नाम अंग्रेजी और हिंदी में मिला-जुला था।
  • कई जगह हाउस नंबर ‘0’ दर्ज था।
  • सैकड़ों मतदाताओं की फोटो गायब थी।
  • डुप्लीकेट मतदाता- 11,965
  • फर्जी पता- 40,009
  • एक पते पर कई मतदाता- 10,452

राहुल ने कहा, “यह सीधे-सीधे वोट चोरी है। चुनाव आयोग इसे रोकने के बजाय भाजपा की मदद कर रहा है।”

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference
Rahul Gandhi Press Conference

50,000 फर्जी वोटर्स!: कर्नाटक में क्या हुआ?

राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन के जरिए दावा किया कि कर्नाटक की एक सीट पर:

  • 50 से 65 साल के हजारों नए वोटर्स अचानक जोड़े गए।
  • 18 साल से ऊपर के वोटर्स लिस्ट से हटा दिए गए।
  • बेंगलुरु सेंट्रल में धांधली के सबूत मिले।

उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक सीट की जांच है, पूरे देश में ऐसा हो रहा है!”

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

चुनावी धांधली की वजह से BJP सत्ता में है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन पता नहीं क्या वजह है कि बीजेपी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता और वह ऐसी इकलौती पार्टी भी है।

उन्होंने देश के चुनाव आयुक्त पर भाजपा से मिले होने का गंभीर आरोप लगाया है और वह भाजपा के लिए वोट की चोरी करवा रहे।

उन्होंने कहा कि, इसी चुनावी धांधली की वजह से बीजेपी आज सत्ता में है और उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी ने 25 सीटें न जीती होती तो पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री न होते।

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को 3 बार घेरा

2 अगस्त: संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटा दिया गया संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को मिटाकर उस पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे पास ऐसे सबूत हैं जो पूरे देश को दिखा देंगे कि चुनाव आयोग जैसी संस्था का कोई अस्तित्व ही नहीं है। यह गायब हो गई है। चुनाव आयोग जैसी संस्था ठीक से काम नहीं करती।

1 अगस्त 2025: राहुल बोले- मेरे पास चोरी के 100% सबूत हैं राहुल ने आगे कहा कि मैं इसे हल्के में नहीं, बल्कि सौ प्रतिशत प्रमाण के साथ कह रहा हूं। जैसे ही हम इसे जारी करेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चुराने का काम कर रहा है। हमें मध्य प्रदेश चुनाव, लोकसभा चुनाव में शक था, महाराष्ट्र चुनाव के दौरान हमारा शक और बढ़ गया।

24 जुलाई 2025: आप सोचते हैं कि बच जाएंगे, ये आपकी गलतफहमी है चुनाव आयोग ने कर्नाटक की एक सीट पर धोखाधड़ी कराई। हमारे पास इसके 100% सबूत हैं। एक ही निर्वाचन क्षेत्र में 50, 60 और 65 साल के हजारों नए वोटरों को सूची में जोड़ा गया है और 18 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों को सूची से हटा दिया गया है। मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं। अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है।

ECI का जवाब: “राहुल गांधी ने कभी शिकायत नहीं की”

चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को “बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदाराना” बताया। ECI के मुताबिक:

  • 12 जून 2025 को राहुल को मेल और पत्र भेजा गया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
  • कांग्रेस ने पहले भी नवंबर 2024 के चुनावों में ऐसे आरोप लगाए थे, जिनका जवाब दिया जा चुका है।
  • ECI ने कहा, “अगर उन्हें कोई शिकायत है, तो कोर्ट जा सकते हैं।”
Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

बिहार वोटर लिस्ट को लेकर भी विवाद

इस बीच, बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर भी विपक्ष ECI पर हमलावर है।

1 अगस्त को जारी नए वोटर डेटा में संदिग्ध नामों का मामला सामने आया है।

विपक्ष संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन कर रहा है।

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

क्या चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल जायज हैं?

राहुल गांधी के आरोपों ने एक बार फिर चुनावी पारदर्शिता पर बहस छेड़ दी है।

अगर ECI साफ-साफ जवाब देता है, तो जनता का भरोसा बहाल हो सकता है।

वरना, “क्या भारत में लोकतंत्र सुरक्षित है?” यह सवाल और गहराएगा।

#चुनावधांधली #ECIविरोध #राहुलगांधी #फर्जीवोटर!

- Advertisement -spot_img