Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों वोट चोरी के मुद्दे पर एक बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने का दावा किया था।
अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बड़ा खुलासा वे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कर सकते हैं।
राहुल गांधी के इस कदम को सीधे तौर पर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला माना जा रहा है।
BJP के लोगों तैयार हो जाओ – Atom bomb के बाद अब Hydrogen bomb आने वाला है।
पूरे देश में हम आपकी वोट चोरी का पर्दाफाश करेंगे। pic.twitter.com/RdadvPTmwq
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2025
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) में वोट चोरी!
राहुल गांधी इस खुलासे के जरिए हरियाणा और प्रधानमंत्री मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) में कथित तौर पर हुई वोट चोरी के आंकड़े जनता के सामने पेश कर सकते हैं।
उनका दावा है कि इन आंकड़ों से साबित हो जाएगा कि कैसे वोट चुराकर देश में सरकारें बनाई जा रही हैं।
यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की उस चर्चा से जुड़ा है, जब कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा और चुनाव आयोग पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए वोट चोरी का आरोप लगाया था।
इसी के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने दावों के पक्ष में तर्क दिए थे।
हालांकि, चुनाव आयोग ने इन सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया है।

रायबरेली के दौरे में ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र
हाल ही में, रायबरेली के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने फिर से इस ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था, “भाजपा के लोग ज्यादा आंदोलित न हों, क्योंकि हाइड्रोजन बम जब आएगा, सब कुछ साफ हो जाएगा।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि वह जनता को इस बात का सबूत जल्द ही गारंटी के साथ देंगे।

दिशा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे रायबरेली
राहुल गांधी गुरुवार को रायबरेली में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक में शामिल हुए।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा एक बार फिर उठाया।
उनका कहना था कि देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं और यह बात अब साबित हो चुकी है।
उन्होंने कहा, “हम गारंटी के साथ वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं। हम और भी ज्यादा डायनामिक और विस्फोटक (एक्सप्लोसिव) सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट (चिढ़) हो रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि चिढ़िए मत। क्योंकि जब हाइड्रोजन बम आएगा, तो सब कुछ साफ हो जाएगा।”
पूरे देश में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा आग की तरह फ़ैल रहा है।
सच यही है कि वोट चोरी कर सरकारें बनाई जा रही हैं। हमारी गारंटी है- हम आपको ‘वोट चोरी’ के सबूत ज़रूर देंगे।
मैं BJP वालों से कहना चाहता हूं कि उछलो मत.. वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ आने वाला है और सबकुछ साफ हो… pic.twitter.com/cP9YZWYDmZ
— Congress (@INCIndia) September 11, 2025
किन राज्यों में वोट चोरी का दावा?
राहुल गांधी ने विशेष रूप से महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास कर्नाटक सेंट्रल सीट के वोट चोरी के ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ यानी ठोस सबूत हैं।
उनका आरोप है कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से यह धांधली हुई है।
इससे पहले, बुधवार को ऊंचाहार में बूथ अध्यक्षों से मिलने पर भी राहुल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। उन्होंने एक बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,
“लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने देश में एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाए हैं।”
हालांकि, इस गंभीर आरोप की पुष्टि के लिए उन्होंने कोई तत्काल सबूत पेश नहीं किए।
आप मेरी बात तो दिखाते ही नहीं हैं।
‘वोट चोर – गद्दी छोड़’… चलो ये दिखाओ।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi pic.twitter.com/oz790wqrUQ
— Congress (@INCIndia) September 11, 2025
अब सभी की नजर 17 सितंबर पर टिकी है।
अगर राहुल गांधी उस दिन अपना यह दावा साबित करने वाले आंकड़े पेश करते हैं, तो यह सत्ता और विपक्ष के बीच एक नए विवाद को जन्म दे सकता है।
इससे संसद के आगामी सत्र में गर्मागर्मी बढ़ने की भी संभावना है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी का यह ‘हाइड्रोजन बम’ राजनीतिक भूचाल ला पाएगा या फिर यह एक और विवाद बनकर रह जाएगा।


