Homeन्यूजPM के जन्मदिन पर वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे राहुल गांधी!...

PM के जन्मदिन पर वोट चोरी का ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे राहुल गांधी! 17 सितंबर को हो सकता है बड़ा खुलासा

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Rahul Gandhi Hydrogen Bomb: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों वोट चोरी के मुद्दे पर एक बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने का दावा किया था।

अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह बड़ा खुलासा वे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कर सकते हैं।

राहुल गांधी के इस कदम को सीधे तौर पर पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला माना जा रहा है।

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) में वोट चोरी!

राहुल गांधी इस खुलासे के जरिए हरियाणा और प्रधानमंत्री मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (बनारस) में कथित तौर पर हुई वोट चोरी के आंकड़े जनता के सामने पेश कर सकते हैं।

उनका दावा है कि इन आंकड़ों से साबित हो जाएगा कि कैसे वोट चुराकर देश में सरकारें बनाई जा रही हैं।

यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले की उस चर्चा से जुड़ा है, जब कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा और चुनाव आयोग पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए वोट चोरी का आरोप लगाया था।

इसी के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेजेंटेशन भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने दावों के पक्ष में तर्क दिए थे।

हालांकि, चुनाव आयोग ने इन सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया है।

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

रायबरेली के दौरे में ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र

हाल ही में, रायबरेली के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने फिर से इस ‘हाइड्रोजन बम’ का जिक्र किया था।

उन्होंने कहा था, “भाजपा के लोग ज्यादा आंदोलित न हों, क्योंकि हाइड्रोजन बम जब आएगा, सब कुछ साफ हो जाएगा।”

उन्होंने यह भी दोहराया कि वह जनता को इस बात का सबूत जल्द ही गारंटी के साथ देंगे।

Rahul Gandhi, Election Commission, vote chori, Rahul Gandhi Press Conference, Rahul Gandhi's allegations, Rahul Gandhi live, voter list controversy, Bihar election, Bihar voter list sir, Rahul Gandhi voter verification,
Rahul Gandhi Press Conference

दिशा बैठक में शामिल होने पहुंचे थे रायबरेली

राहुल गांधी गुरुवार को रायबरेली में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक में शामिल हुए।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा एक बार फिर उठाया।

उनका कहना था कि देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं और यह बात अब साबित हो चुकी है।

उन्होंने कहा, “हम गारंटी के साथ वोट चोरी के सबूत देने वाले हैं। हम और भी ज्यादा डायनामिक और विस्फोटक (एक्सप्लोसिव) सबूत देंगे। भाजपा के लोग इरिटेट (चिढ़) हो रहे हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि चिढ़िए मत। क्योंकि जब हाइड्रोजन बम आएगा, तो सब कुछ साफ हो जाएगा।”

किन राज्यों में वोट चोरी का दावा?

राहुल गांधी ने विशेष रूप से महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के विधानसभा चुनावों में वोट चोरी का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास कर्नाटक सेंट्रल सीट के वोट चोरी के ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ यानी ठोस सबूत हैं।

उनका आरोप है कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से यह धांधली हुई है।

इससे पहले, बुधवार को ऊंचाहार में बूथ अध्यक्षों से मिलने पर भी राहुल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। उन्होंने एक बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,

“लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने देश में एक करोड़ फर्जी वोट बढ़ाए हैं।”

हालांकि, इस गंभीर आरोप की पुष्टि के लिए उन्होंने कोई तत्काल सबूत पेश नहीं किए।

अब सभी की नजर 17 सितंबर पर टिकी है।

अगर राहुल गांधी उस दिन अपना यह दावा साबित करने वाले आंकड़े पेश करते हैं, तो यह सत्ता और विपक्ष के बीच एक नए विवाद को जन्म दे सकता है।

इससे संसद के आगामी सत्र में गर्मागर्मी बढ़ने की भी संभावना है। हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Rahul Gandhi Hydrogen Bomb, PM Modi Birthday, Vote Chorī, EVM Fraud, Varanasi Lok Sabha, Haryana Election Data, Congress BJP, Chunav Aayog, 17 September News, Rajneeti Latest News in Hindi

सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी का यह ‘हाइड्रोजन बम’ राजनीतिक भूचाल ला पाएगा या फिर यह एक और विवाद बनकर रह जाएगा।

- Advertisement -spot_img