Ilhan Omar: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा और विवादों में घिरती जा रही है।
अमेरिका में राहुल ने कई अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। इनमें इल्हान उमर भी शामिल रही।
इसके बाद से राहुल का विरोध शुरु हो गया है। BJP के कई नेताओं ने राहुल की आलोचना की है।
इल्हान उमर की राहुल गांधी से मुलाकात
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की 3 दिवसीय अमेरिका यात्रा शुरु से ही उनके बयानों को लेकर चर्चा में है।
10 सितंबर मंगलवार को राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी के रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में कई अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। बैठक की मेजबानी कांग्रेसी ब्रैडली जेम्स शेरमेन ने की।
बैठक में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जोनाथन जैक्सन, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, बारबरा ली, श्री थानेदार, जीसस जी. चुय गार्सिया, इल्हान उमर, हैंक जॉनसन और जान शाकोवस्की शामिल थे।
Shri @RahulGandhi met with U.S. lawmakers at the Rayburn House Office Building, Washington, D.C.
Attendees:
•Hosted by Congressman Bradley James Sherman
•Congressman Jonathan Jackson
•Congressman Ro Khanna
•Congressman Raja Krishnamoorthi
•Congresswoman Barbara Lee… pic.twitter.com/zVUJz5VmrW— Congress (@INCIndia) September 10, 2024
इस बैठक में शामिल जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा रही वो इल्हान उमर है।
इल्हान से मुलाकात के बाद राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।
लेकिन आखिर ये इल्हान उमर कौन है? जिनसे मुलाकात के बाद राहुल विवादों से घिर गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें – सिखों के बारे में ऐसा क्या बोल गए राहुल गांधी कि भड़के सिख नेता, बोले- अदालत तक घसीटेंगे
जानें कौन हैं विवादों में आई इल्हान उमर
इल्हान उमर सोमालियाई-अमेरिकी राजनेता और अमेरिका कांग्रेस की डेमोक्रेट सदस्य हैं।
इल्हान का जन्म 4 अक्टूबर 1982 को सोमालिया के मोगादिशु में हुआ।
1991 में सोमाली गृह युद्ध छिड़ जाने के बाद उनका परिवार ने देश छोड़ दिया।
उन्होंने केन्याई शरणार्थी शिविर में 4 साल बिताए। फिर 1995 में उन्हें अमेरिका में शरण मिली।
इल्हान साल 2019 में मिनिसोटा से चुनाव जीतकर अमेरिका के निचले सदन में आई थीं।
https://twitter.com/IlhanMN/status/1831436805259821256
वह अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम महिला सांसदों में से एक हैं।
अमेरिकी संसद में पहुंचने वाली वह पहली सोमालियाई-अमेरिकी नागरिक भी हैं।
मूल रूप से वह अफ्रीका की नागरिक भी रही हैं। फिलहाल 40 साल की इल्हान मिनसोटा से सांसद है।
ये खबर भी पढ़ें – अमेरिका में बोले राहुल गांधी- ’56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है’
पाकिस्तान का समर्थन और भारत की आलोचना की
इल्हान उमर को भारत विरोधी रुख की वजह से जाना जाता है।
कई मुद्दों पर इल्हान ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया। वे भारत की कई बार आलोचना कर चुकी हैं।
जून 2022 में इल्हान उमर ने संसद में एक प्रस्ताव पेश कर भारत को एक ऐसे देश के रूप में नॉमिनेट करने की मांग की थी, जहां धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति चिंताजनक है।
साल 2022 में इल्हान के पाक अधिकृत कश्मीर के दौरे को लेकर खूब बवाल मचा था। जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।
इस दौरान इल्हान ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और इमरान खान से भी मुलाकात की थी।
इल्हान पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार को मुस्लिम अल्पसंख्यक विरोधी बता चुकी हैं।
मोदी ने जुलाई 2023 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था, इसका उमर ने विरोध किया था।
इल्हान ने भारत में धार्मिक आजादी पर सवाल उठाए थे। वे भारत के खिलाफ अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव भी पेश कर चुकी है।
कई मंचों पर भारत का विरोध कर चुकीं इल्हान उमर का कट्टर विरोधी डोनाल्ड ट्रंप को माना जाता है।
इजरायल पर विवादित टिप्पणी के बाद अमेरिका की निचले सदन की विदेश मामलों की समिति से इल्हान उमर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें – अमेरिका में बोले राहुल भारत में सब कुछ ‘ Made in China’, इसलिए देश में रोजगार की दिक्कत
भाजपा के निशाने पर आए राहुल गांधी
फिलहाल इल्हान उमर से मुलाकात के बाद राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है।
विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी से लेकर राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है।
देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है। चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा…
— Amit Shah (@AmitShah) September 11, 2024
भाजपा नेता अमित मालवीय का कहना है कि अब कांग्रेस खुलकर भारत के खिलाफ काम कर रही है।
This is unprecedented. Sikhs For Justice, the banned Khalistan terror group, has backed Rahul Gandhi’s mis-informed comments on the Sikh community, in the US.
After Ilhan Omar, this is yet another instance of Congress in cahoots with anti-India forces.
Congress and Rahul Gandhi… pic.twitter.com/vOQr0dgn6z
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 11, 2024
बीजेपी नेताओं का कहना है कि विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने के बाद अब राहुल गांधी भारत विरोधी इल्हान उमर से मिले और उनसे बातचीत की।
राहुल सत्ता में आने के लिए उतावले हैं इस वजह से ही वे एक कट्टरपंथी नेता से मिल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – अपने ही बयान से पलटे कन्हैया मित्तल, कांग्रेस में जाने का फैसला लिया वापस