Homeन्यूजलोकसभा में PM मोदी का विपक्ष पर वार, देखिए भाषण की बड़ी...

लोकसभा में PM मोदी का विपक्ष पर वार, देखिए भाषण की बड़ी बातें

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PM Modi Lok Sabha: 2 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर जवाब देने पहुंचे। लेकिन यहां विपक्ष ने जमकर हंगामा किया लेकिन मोदी जी ने बोलना जारी रखा।

राहुल गांधी पर भड़के ओम बिरला

इस दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार हंगामा करते रहे जिसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला उन पर जमकर भड़के और कहा कि आपको ये सब शोभा नहीं देता।

पीएम मोदी के भाषण की अहम बातें… 

  • राष्ट्रपति ने हम सबका मार्गदर्शन किया
  • सबसे बड़े चुनाव में जनता ने हमें चुना है, हमें तीसरी बार देश ने मौका दिया है
  • हमें हर कसौटी पर कसने के बाद जनादेश मिला
  • सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ चले
  • देश ने लंबे समय तक तृष्टिकरण की राजनीति भी देखी है पर हमने ऐसा नहीं किया। हमने सतुंष्टिकरण पर काम किया है।
  • हमारी नीयत और निष्ठा पर जनता ने भरोसा किया है
  • विकसित भारत के संकल्प के लिए आर्शीवाद मांगा
  • विकसित भारत का मतलब नागरिकों के लिए अवसर
  • गांव से शहर तक विकास के नए-नए मौके मिलते रहेंगे
  • हमारे समय का पल-पल. शरीर का कण-कण समर्पित
  • देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे
  • जनता को दिए भरोसे पर काम करेंगे

विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

  • 2014 से पहले लोगों का आत्मविश्वास खो गया था
  • 2014 से पहले भाई-भतीजावाद फैला था
  • उस वक्त आए दिन घोटाले की खबरें आती थी
  • एक रूपए में 85 पैसों का घोटाला
  • गरीबों को घर लेने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी
  • गैस सिलेंडर के लिए लोगों को चक्कर काटने पड़ते थे
  • 2014 से पहले निराश हो चुके थे
  • राशन के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी
  • 2014 में जनता ने हमे सेवा का मौका दिया

2014 के बाद हिंदुस्तान बदला है

  • 10 साल में देश को निराशा की गर्त से बाहर निकाला
  • देश का आत्मविश्वास बुलंदी पर पहुंचा
  • 10 साल में देश को निराशा की गर्त से बाहर निकाला
  • 2014 से पहले निराश हो चुके थे आतंकी जहां चाहे हमला कर सकते थे

  • 2014 का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है, सर्जिकल स्ट्राइक करता है और आतंकियों को सबक सिखाता है
  • अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है
  • 370 ने जम्मू कश्मीर के अधिकार छीन लिए थे, सेना पर पत्थर फेंके जाते थे
  • पहले बैंक का खजाना लूट लिया गया था
  • 2014 के बाद हिंदुस्तान बदला है
  • अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर को नुकसान हुआ है

  • 140 करोड़ देशवासियों में विश्वास पैदा हुआ है
  • 2014 से पहले बेकसूर लोग मारे जाते थे
  • आज भारत का लक्ष्य बहुत विराट है
  • हमें पुराने रिकॉर्ड तोड़ने है, अपनी रफ्तार को और तेज करना है
  • हम हर सेक्टर अगले स्तर तक ले जाएंगे
  • हमने अर्थव्यवस्था को 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है, हम अर्थव्यवस्था को नंबर 3 तक ले जाएंगे

  • सेमीकंडक्टर सेक्टर में बड़ा काम करने जा रहे हैं
  • हम आधुनिक भारत की तरफ जाएंगे पर हमारी जड़ें जमीन से जुड़ी रहेंगी
  • 4 करोड़ गरीबों के घर बना चुके हैं और तेजी से 3 करोड़ घर और बनाएगे
  • हम तीसरी सरकार में तीन गुना स्पीड से काम करेंगे और तीन गुना विकास करेंगे

  • 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाएंगे
  • NDA का तीसरी बार सरकार में आना ऐताहासिक है, ये मौका ऐसे ही नहीं मिलता है, जनता के आर्शीवाद से मिलता है।
  • चारों राज्यों में एनडीए को अभूतपूर्व सफलता मिली
  • ओडिशा में जनता ने हमें भरपूर आर्शीवाद दिया
  • आंध्र प्रदेश में एनडीए ने क्लीन स्वीप किया
  • सिक्किम में हमने दोबारा सरकार बनाई
  • राजस्थान,एमपी और छत्तीसगढ़ में प्रचंड विजय मिली
  • केरल में बीजेपी ने खाता खोला
  • तमिलनाडु में कई सीटों पर बीजेपी का शानदार प्रर्दशन
  • हमें लगातार जनता का आर्शीवाद मिल रहा है
  • आने वाले समय में 3 राज्यों में चुनाव होंगे
  • पंजाब में भी हमारा अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा

विपक्ष पर वार

  • तर्क खत्म हो जाएं तो चीखते चिल्लाते रहे
  • चुनाव में कांग्रेस लिए भी जनादेश मिला
  • कांग्रेस को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला

  • 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई कांग्रेस,लगातार 3 बार 100 से नीचे रही। कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन
  • अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती

  • कांग्रेस बच्चे का मन बहलाने में लगी है, राहुल गांधी का नाम लिए बिना कसा तंज
  • कांग्रेस ने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है
  • बयानबाजी के मामले में शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है
  • हमे हराने की बात स्थापित करने में लगे है
  • 543 में से कांग्रेस की 99 सीटे आईं हैं

  • विपक्ष की जनादेश को दबाने की कोशिश
  • 2024 से परजीवी कांग्रेस पार्टी के नाम से जानी जाएगी, जिससे गठबंधन करती है उसका ही वोट खा जाती है।
  • सहयोगियों के चलते जीती है कांग्रेस, साथी न होते तो कांग्रेस की बुरी हार होती
  • 16 राज्यों में अकेले लड़ने पर वोट घटा
  • गुजरात, एमपी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटे जीती
  • कांग्रेस ने देश को बांटने की कोशिश की, कांग्रेस अराजकता फैलाने में जुटी है, CAA के खिलाफ अराजकता फैलाई गई

  • फर्जी जीत के जश्न में जनादेश दबाने की कोशिश

  • कल सदन में बचकाना हरकत देखी गई, ये सहानुभूति पाने के लिए नई ड्रामेबाजी है

  • राहुल गांधी पर कसा तंज, ये बालक बुद्धि सदन में आंख मारते हैं

  • तुलसीदास का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर किया पलटवार, कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है।
  • देश ने 1 जुलाई को खटाखट दिवस मनाया, 1 जुलाई को लोग अपने बैंक अकाउंट चेक कर रहे थे

  • सदन की गरिमा से खिलवाड़ शोभा नहीं देता

  • कल सदन में अग्निवीर को लेकर झूठ बोला गया, एमएसपी को लेकर झूठ बोला गया
- Advertisement -spot_img