Homeन्यूज'वो सबसे गुड लुकिंग है': ट्रंप ने APEC CEO समिट में की...

‘वो सबसे गुड लुकिंग है’: ट्रंप ने APEC CEO समिट में की PM मोदी की तारीफ, कहा- जल्द करेंगे ट्रेड डील

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Donald Trump Praise PM Modi: दक्षिण कोरिया में आयोजित APEC CEO समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे है।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

साथ ही भारत-अमेरिका के बीच जल्द होने वाले व्यापारिक समझौते का ऐलान भी किया।

ट्रंप के इन बयानों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा शुरू कर दी है।

“मोदी हैं सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान”: ट्रंप ने की तारीफ

ट्रंप ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “नाइसेस्ट लुकिंग गाय” (सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति) बताया और कहा कि वह ऐसे लगते हैं जैसे आप अपने पिता को चाहते हों।

इसके अलावा, ट्रंप ने मोदी को “किलर” और “टफ ऐज हेल” (सख़्त और मजबूत) भी कहा।

इन शब्दों के जरिए ट्रंप यह समझाना चाह रहे थे कि पीएम मोदी बाहर से भले ही सौम्य और दोस्ताना लगते हों, लेकिन अंदर से वह एक मजबूत नेता हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका मोदी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है और वह उनका बहुत सम्मान करते हैं।

India US relations, Donald Trump Narendra Modi, Trump's statement on India, Purchase of oil from Russia, US tariff on India, India US Relations, PM Modi response to Trump Send feedback Side panels History Saved

“जल्द होगी भारत-अमेरिका ट्रेड डील”: ट्रंप का बड़ा ऐलान

व्यापार के मोर्चे पर ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक समझौता (ट्रेड डील) जल्द ही पूरा होने वाला है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे।

भारत और अमेरिका ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

हाल के आंकड़े भी इस ओर इशारा कर रहे हैं।

अप्रैल-जुलाई 2025 में भारत का अमेरिका को निर्यात 21.64% बढ़कर 33.53 अरब डॉलर हो गया, जिससे अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है। हालांकि, इस सौदे में कुछ अड़चनें भी हैं।

Donald Trump, PM Modi, India US Trade Deal, Trump, Pakistan India Conflict, Trump Modi Relationship, Trump Modi, India US Trade Deal, Trump India Pakistan, Piyush Goyal, Dairy Sector, Tariff

अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर विवाद

भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि “भारत बंदूक की नोक पर या जल्दबाजी में कोई सौदा नहीं करता।”

यह टिप्पणी अमेरिकी दबाव की संभावित कोशिशों के जवाब में थी। मुख्य मुद्दा अमेरिकी डेयरी उत्पादों का है।

अमेरिका चाहता है कि भारत उसके दूध, पनीर और घी जैसे उत्पादों के लिए अपने बाजार खोले।

लेकिन भारत की चिंता है कि इससे यहाँ के करोड़ों छोटे डेयरी किसानों को नुकसान होगा।

साथ ही, एक धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दा भी जुड़ा है।

अमेरिका में गायों के चारे में पशु उत्पाद (जैसे रैनेट) मिलाया जाता है, जिसके कारण भारत में उस दूध को ‘मांसाहारी’ माना जाता है और उसके आयात पर आपत्ति है।

India US relations, Donald Trump Narendra Modi, Trump's statement on India, Purchase of oil from Russia, US tariff on India, India US Relations, PM Modi response to Trump Send feedback Side panels History Saved

“250% टैरिफ की धमकी से रुकवाया युद्ध”: ट्रंप का विवादास्पद दावा

ट्रंप ने अपने भाषण में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का जिक्र करते हुए एक पुराना दावा दोहराया।

उन्होंने कहा कि जब दोनों देश आपस में लड़ रहे थे, तो उन्होंने दोनों नेताओं से युद्ध रोकने को कहा, लेकिन शुरुआत में दोनों ने मना कर दिया।

ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने इसके बाद एक कड़ा कदम उठाया।

उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों को 250% टैरिफ लगाने की धमकी दी।

Donald Trump, PM Modi, India US Trade Deal, Trump, Pakistan India Conflict, Trump Modi Relationship, Trump Modi, India US Trade Deal, Trump India Pakistan, Piyush Goyal, Dairy Sector, Tariff

उनके अनुसार, इस धमकी के केवल दो दिन बाद ही दोनों देशों ने उन्हें फोन किया और युद्धविराम (सीजफायर) पर सहमति जता दी।

ट्रंप ने कहा, “कोई मारा नहीं गया, इसने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया है। हमने लाखों जिंदगियां बचाईं।”

इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को “अच्छा इंसान” और पाकिस्तानी फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को “जबरदस्त फाइटर” बताया।

Donald Trump, PM Modi, India US Trade Deal, Trump, Pakistan India Conflict, Trump Modi Relationship, Trump Modi, India US Trade Deal, Trump India Pakistan, Piyush Goyal, Dairy Sector, Tariff

कूटनीति और व्यापार का दिलचस्प मेल

एक तरफ मोदी के लिए उनकी तारीफ और व्यापारिक सौदे का ऐलान द्विपक्षीय रिश्तों की मजबूती का संकेत देता है।

वहीं, भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर उनका दावा इस बात को रेखांकित करता है कि कैसे एक बड़ी शक्ति अपने आर्थिक प्रभाव का इस्तेमाल क्षेत्रीय संघर्षों में हस्तक्षेप के लिए कर सकती है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक सौदा कब लेता है और भविष्य में दोनों देशों के रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।

- Advertisement -spot_img