Homeन्यूजग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कहा- विजयपुर में प्रचार का कहते तो...

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कहा- विजयपुर में प्रचार का कहते तो जरूर जाता

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Scindia Reaction On Vijaypur Results: ग्वालियर। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे।

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि उन्‍हें विजयपुर उपचुनाव में बुलाया जाता तो वे जरूर जाते।

उन्‍होंने कहा कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में हुई हार पर मंथन होना चाहिए।

ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने हाल ही में हुए उपचुनाव और बीजेपी की जीत पर कहा की यह अभूतपूर्व जीत है।

उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास के कारण ही संभव हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष जीतती है तो ठीक और हारने पर EVM पर दोष मढ़ती है।

साथ ही विजयपुर में मिली हार पर सिंधिया ने कहा कि अगर उन्हें कहा जाता तो वे वहां जरूर जाते।

Ramniwas-Rawat

Scindia Reaction On Vijaypur Results: महाराष्ट्र की जीत के लिए जनता को धन्यवाद –

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में मिले प्रचंड बहुमत पर वहां की जनता को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर विश्वास जताया है।

शासन और प्रशासन के साथ ही पीएम मोदी की नीतियों को जनता ने सम्मानित किया है।

80 प्रतिशत सीट किसी भी गठबंधन को नहीं मिली जो इस बार महायुति गठबंधन को मिली है।

scindia talk

Scindia Reaction On Vijaypur Results: EVM को लेकर विपक्ष पर बिफरे सिंधिया –

चुनाव में हार पर विपक्ष ने EVM को दोषी बताया है जिस पर सिंधिया ने निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि जीतो तो ठीक, न जीतो तो किसी और के ऊपर मटका फोड़ दो। आखिर यह कब तक चलता रहेगा?

जो लोग अपने आप को पहचानते नहीं है, अपनी कमियों को देखना नहीं चाहते, उन्हें कौन मदद कर सकता है?

ये खबर भी पढ़ें – खंडवा: मशाल रैली में आग भड़कने से बड़ा हादसा, महिला-बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोग झुलसे

 

- Advertisement -spot_img