Homeन्यूजपीटी उषा पर भड़कीं विनेश फोगाट, बोलीं- मोदी जी का डंका बजता...

पीटी उषा पर भड़कीं विनेश फोगाट, बोलीं- मोदी जी का डंका बजता है तो ओलंपिक में बजा देते

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Vinesh Phogat Slams PT Usha: राजनीति जॉइन करने के बाद रेसलर विनेश फोगाट इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

वो हरियाणा की जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

हाल ही में एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए विनेश ने पेरिस ओलंपिक में मोदी सरकार का समर्थन न मिलने की बात कही।

यहां उन्होंने कई और खुलासे भी किए…

पीटी उषा पर भड़कीं विनेश

बातचीत के दौरान विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा पर निशाना साधा और साथ फोटो शेयर करने पर नाराजगी जाहिर की।

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में विनेश वुमंस रेसलिंग के फाइनल तक पहुंचीं थीं

लेकिन मुकाबला खेलने से पहले ही बढ़े वजन के चलते वो डिसक्वालिफाई हो गईं।

इसके बाद तनाव और हेल्थ ईशु के चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं, इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई थी।

इसी फोटो पर बात करते हुए विनेश ने अब चुप्पी तोड़ी है।

Vinesh Phogat, pt usha
Vinesh Phogat, pt usha

मेरा दिल टूट गया…

विनेश के मुताबिक- मुझे नहीं पता कि मुझे वहां कौन सा समर्थन मिला। पीटी उषा मैम मिलने अस्पताल आईं थीं। एक फोटो भी क्लिक हुई थी।

जैसा कि आपने कहा कि बंद दरवाजे के पीछे राजनीति में बहुत कुछ होता है। उसी तरह वहां भी राजनीति हुई।

इसलिए मेरा दिल टूट गया। नहीं तो कई लोग थे, जो कह रहे थे कि कुश्ती मत छोड़ो।

लेकिन मुझे क्यों इसे जारी रखना चाहिए! हर जगह राजनीति हो रही है।

Paris Olympics Vinesh Phogat
Paris Olympics Vinesh Phogat

बिना जानकारी के खींची फोटो

फोटो को लेकर विनेश ने आरोप लगाया कि बगैर किसी जानकारी के तस्वीर खींची गई और सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी।

आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहां आपको नहीं पता कि बाहर का जीवन कैसा चल रहा है।

आप जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में वहां सिर्फ ये दिखाने के लिए आप मेरे साथ खड़ी हैं, आप बगैर बताए फोटो खींच रहे हो।

और सोशल मीडिया पर डाल रहे हो। इसके अलावा आपने क्या किया?

Vinesh Phogat's Disheartened Photo

नहीं मिला पूरा समर्थन

ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद पूरा देश विनेश के साथ खड़ा था,

लेकिन विनेश ने भारतीय ओलंपिक संघ पर उनकी कठिन यात्रा के दौरान उनका समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया है।

विनेश ने पीटी उषा पर कोई मदद नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

मोदी जी का डंका बजता तो 6-7 मेडल होते

विनेश ने यहां ये भी कहा कि जो बोलते है मोदी जी का तो पूरी दुनिया में डंका बजता है,

तो वो डंका अगर वो उधर बजा देते, तो शायद 6 के 7 मेडल हो सकते थे।

भारत सरकार को करना था मामला दर्ज

ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश ने संयुक्त सिल्वर मेडल जीतने के लिए खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील भी की थी।

हालांकि, एक हफ्ते की सुनवाई के बाद, सीएएस का फैसला भी उनके पक्ष में नहीं आया और उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ा।

विनेश ने कहा कि भारत सरकार को उनकी ओर से मामला दर्ज करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने खुद इसे दायर करने के बाद ही इसमें शामिल किया।

welcome Vinesh Phogat, Vinesh Phogat in India

 

विनेश ने कहा, ‘मैंने अपना मामला खुद दायर किया। हरीश साल्वे सर अगले दिन शामिल हुए।

पेरिस में मौजूद वकीलों ने मेरी ओर से यह मामला दायर किया।

यह भारत सरकार से नहीं किया गया था, उन्होंने तीसरे पक्ष के रूप में कार्य किया।

मैं वहां भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वहां गई थी, इसलिए इसे दाखिल करना उनका कर्तव्य था।’

Vinesh Phogat
Vinesh Phogat

कुश्ती से लिया संन्यास

खेलों से अयोग्य होने के एक दिन बाद ही विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

इतनी कम उम्र में उनके कुश्ती छोड़ने के फैसले से सभी हैरान रह गए।

- Advertisement -spot_img