What is Operation Sindoor: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था।
इस हमले में 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी।
आतंकियों ने विवाहित पुरुषों को निशाना बनाकर हिंदू महिलाओं का सुहाग उजाड़ा था।
इस हमले के 15 दिन बाद, भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
यह ऑपरेशन न केवल आतंकियों को सबक सिखाने के लिए था, बल्कि उन सुहागिनों को न्याय दिलाने के लिए भी था, जिनकी मांग सूनी कर दी गई थी।
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया एक सटीक सैन्य हमला था, जिसमें पाकिस्तान और PoK में स्थित आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इनमें जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रशिक्षण कैंप शामिल थे।
भारत ने साफ किया कि यह कार्रवाई केवल आतंकियों के खिलाफ थी, न कि पाकिस्तानी सेना के विरुद्ध।

ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ क्यों रखा गया?
हिंदू संस्कृति में सिंदूर विवाहित महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है।
पहलगाम हमले में आतंकियों ने जानबूझकर विवाहित पुरुषों को निशाना बनाकर महिलाओं का सिंदूर मिटाया गया।
इसलिए, इस सैन्य अभियान का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया, ताकि यह संदेश जाए कि भारत अपने नागरिकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
पीएम मोदी ने दिया नाम, आतंकियों को दिया जवाब
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सेना के इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था।
दरअसल, पहलगाम की बैसरन घाटी में जब आतंकियों ने हिंदू महिलाओं के सामने ही उनके पतियों को गोली मारी तो महिलाओं ने कहा कि हमे भी मार दो।
तब आतंकियों ने महिलाओं से कहा था – “तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना।”
इस हमले के जरिए पीएम मोदी ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है।
खबरों के मुताबिक पीएम खुद रात भर एयर स्ट्राइक की गतिविधी पर नजर रखे हुए थे।
कई सुहागनों ने पति को खोया
इस हमले में मारे गए लोगों में कई शादीशुदा जोड़े थे जिनमें कुछ नवविवाहित भी थे। ये सभी हनीमून के लिए पहलगाम घूमने आए थे।
- गुरुग्राम के विनय की शादी हिमांशी नरवाल से 16 अप्रैल को ही हुई थी, वह अपने पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के साथ हनीमून पर गई थीं।
- आतंकियों ने विनय को उनके सामने गोली मार दी।
- हिमांशी की अपने पति के शव के पास बैठी एक तस्वीर इस हमले का प्रतीक बन गई। जिसने हर किसी को झकझोर दिया था।
-
Pahalgam PIL in Supreme Court

- कानुपर के शुभम द्विवेदी और ऐशान्या की शादी भी कुछ दिन पहले हुए थी। लेकिन आतंकियों ने शुभम की जान ले ली।
What is Operation Sindoor - ऑपरेशन सिंदूर के बाद ऐशान्या ने कहा ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी, मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं’’
#WATCH | कानपुर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #OperationSindoor पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति… pic.twitter.com/se9rqrAj8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
- जयपुर की प्रियंका शर्मा भी अपने पति रोहित शर्मा के साथ हनीमून पर कश्मीर गई थीं।
- इस हमले में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।
- शिमला की अंजलि ठाकुर और पुणे की स्नेहा पाटिल की कहानियां भी रोंगटे खड़े कर देने वाली है.
- अंजलि के पति विवेक ठाकुर और स्नेहा के पति अमित पाटिल भी इस आतंकी हमले में मारे गए थे।
- इस हमले में इंदौर के सुशीश नाथियाल भी अपनी पत्नी को बचाते हुए मारे गए थे।


कैसे रखे जाते हैं सैन्य ऑपरेशन के नाम
- किसी भी सैन्य कार्रवाई से पहले एक रणनीति बनाई जाती है कि ऑपरेशन कहां होगा, कैसे होगा, किसको निशाना बनाया जाएगा और उसी हिसाब से सरकार मिशन के महत्व को देखते हुए उस मिशन का नामकरण करती है।
- सबसे पहले इसमें कोड आधारित नाम तय किए जाते हैं जिसमें किसी ऑपरेशन को एक कोड नाम दिया जाता है।
- दुनिया में कई ऐसे ऑपरेशन हो चुके हैं जिसमें मिशन को कोड नेम दिया जाता है।
- इसके बाद आता है सिम्बोलिक नामकरण, इसमें ऐसे नाम दिए जाते हैं, जो सेना और लोगों के अंदर एक नया जोश भर दे।
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक ऐसा ही नाम है जो एक ओर गोपनीयता बनाए रखता है और दूसरी ओर यह संदेश देता है कि भारत अपने हर नागरिक की रक्षा के लिए अंतिम हद तक जा सकता है।
कैसे हुआ ऑपरेशन सिंदूर?
- टाइम: मंगलवार रात 1:44 बजे (7 मई 2025)
- टारगेट: पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकाने
- नुकसान: 9 आतंकी कैंप ध्वस्त, 70 से अधिक आतंकी मारे गए
- भारत का बयान: “Justice is served” (इंसाफ कर दिया गया है)
भारत का संदेश: “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद कहा था – “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसी वादे को पूरा करता है।
भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा।
क्या पाकिस्तान ने कोई जवाबी कार्रवाई की?
अब तक पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की एयरस्ट्राइक को स्वीकार किया है, लेकिन उनका दावा है कि “कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।”
“सिंदूर उजाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने साबित कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा।
यह ऑपरेशन न केवल सैन्य बल्कि सांस्कृतिक संदेश भी देता है – “सिंदूर उजाड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।”
ये खबरें भी पढ़ें-
बेटियों ने लिया सुहागनों का बदला: कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह
टूटी इमारतें, धुएं का गुबार: भारत की Air Strike के बाद पाकिस्तान का हुआ ऐसा हाल, देखें 21 तस्वीरें
पहलगाम हमले से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…