Homeन्यूजक्या है वियना कन्वेंशन? जिसे ताक पर रखकर पाकिस्तान ने भारतीय राजदूतों...

क्या है वियना कन्वेंशन? जिसे ताक पर रखकर पाकिस्तान ने भारतीय राजदूतों का गैस-पानी रोका

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Pakistan Troubling Indian diplomats: भारत पर पाकिस्तान का जोर नहीं चला तो वो अब पाकिस्तान में मौजूद भारतीय डिप्लोमैट्स को परेशान करने पर उतर आया है।

खबर है कि इस्लामाबाद में तैनात भारतीय अधिकारियों के घरों में गैस सप्लाई रोक दी गई है।

साथ ही स्थानीय वेंडर्स को भी हिदायत दी गई है कि वे भारतीय डिप्लोमैट्स को गैस सिलेंडर न बेचें।

इसके अलावा, मिनरल वाटर और अखबारों की सप्लाई भी बंद कर दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की योजना का हिस्सा है। इसके तहत पाकिस्तान बदले की छोटी-छोटी कार्रवाइयां कर रहा है।

यह फैसला भारत द्वारा पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में लिया गया है।

भारत ने भी पाकिस्तानी राजनयिकों के अखबार बंद किए

इसके जवाब में भारत ने भी दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को अखबार पहुंचाना बंद कर दिया है।

यह कदम दोनों देशों के बीच चल रही “डिप्लोमैटिक टिफ़-टैक” का हिस्सा है।

Pakistan India diplomatic dispute, Operation Sindoor, Vienna Convention violation, Indian diplomats in trouble, Pakistan ISI action
Pakisan Troubling Indian diplomats

इससे पहले भी पाकिस्तान ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारतीय राजनयिकों को इसी तरह प्रताड़ित किया था।

उस समय, भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और अन्य अधिकारियों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा परेशान किया गया था।

क्या है वियना कन्वेंशन?

  • वियना कन्वेंशन एक तरह का अंतरराष्ट्रीय “डिप्लोमैटिक रूल बुक” है, जो देशों के बीच राजनयिक रिश्तों को आसान बनाता है। 
  • 1961 और 1963 की कन्वेंशन सबसे खास हैं। 1961 का कन्वेंशन राजदूतों और दूतावासों को सुरक्षा देता है। राजदूत को “इम्यूनिटी” मिलती है न उनकी गिरफ्तारी हो सकती है और न ही उनकी तलाशी ली जाएगी।
  • दूतावास एक “सेफ जोन” है, जहां बिना इजाजत कोई घुस नहीं सकता।
  • 1963 का कन्वेंशन कांसुलर अधिकारियों के लिए है, जो विदेश में अपने नागरिकों की मदद करते हैं, जैसे पासपोर्ट बनाना या जेल में फंसे लोगों की सहायता।
  • दोनों देशों को एक-दूसरे के राजदूतों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करनी होती है।
Pakistan India diplomatic dispute, Operation Sindoor, Vienna Convention violation, Indian diplomats in trouble, Pakistan ISI action
Pakisan Troubling Indian diplomats

पाकिस्तान ने किया वियना कन्वेंशन का उल्लंघन?

पाकिस्तान का यह कदम वियना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस (1961) का सीधा उल्लंघन है।

इसके आर्टिकल 25 के मुताबिक, मेजबान देश को राजनयिक मिशन के सुचारू संचालन के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करानी होती हैं।

गैस, पानी और अखबार जैसी बुनियादी चीजें रोककर पाकिस्तान ने साफ तौर पर इस नियम को तोड़ा है।

Pakistan India diplomatic dispute, Operation Sindoor, Vienna Convention violation, Indian diplomats in trouble, Pakistan ISI action
Pakisan Troubling Indian diplomats

पाकिस्तान का पुराना रिकॉर्ड: राजनयिकों को परेशान करने की रणनीति

  • 2019 में पुलवामा हमले के बाद भी भारतीय राजनयिकों को फर्जी फोन कॉल, स्टाकिंग और सुरक्षाकर्मियों द्वारा परेशान किया गया था।
  • अप्रैल 2024 में, भारतीय हाई कमीशन के बाहर भारत-विरोधी प्रदर्शन हुए, जहां भीड़ ने गेट फांदने की कोशिश की।
  • पाकिस्तानी एजेंसियां अक्सर भारतीय अधिकारियों पर निगरानी और धमकाने की कोशिश करती हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत का पाकिस्तान को जवाब 

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।

7 मई की रात, भारतीय सेना ने PoK के कोटली, मुजफ्फराबाद और मुरीदके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया।

इस ऑपरेशन का लक्ष्य लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कैंप थे।

पाकिस्तान ने इन हमलों को स्वीकार नहीं किया, लेकिन स्थानीय सूत्रों ने बताया कि 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

Asim Munir troll, Pakistan army chief, Asim Munir, India Pakistan comparison, Pakistan dump truck, Asim Munir statement, Asim Munir America, Indus Water Treaty, Trump, India Pakistan, Asim Munir controversy, Who is Asim Munir, America Pakistan, International News
Asim Munir Troll

परमाणु धमकी पर भारत का जवाब

पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने हाल ही में सिंधु नदी पर बांध बनाने की धमकी देते हुए कहा था कि वे मिसाइल दागेंगे

भारत ने इसका जवाब देते हुए कहा कि “परमाणु ब्लैकमेल पाकिस्तान की पुरानी आदत है, लेकिन हम झुकेंगे नहीं।”

पूरी खबर पढ़ें-

भारत का मजाक उड़ाने के चक्कर में खुद ट्रोल हुए असीम मुनीर, पाकिस्तान को कहा था- “कबाड़ से भरा डंपिंग ट्रक”

क्या पाकिस्तान की रणनीति काम करेगी?

ऐसे कदमों से पाकिस्तान न सिर्फ नियम तोड़ता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में तनाव भी बढ़ाता है।

वियना कन्वेंशन दुनिया के लिए एक “शांति का पुल” है, और इसे तोड़ना यानी डिप्लोमेसी के खेल में फाउल करना! 

पाकिस्तान का यह कदम उसकी कूटनीतिक कमजोरी को दिखाता है।

बजाय आतंकवाद पर रोक लगाने के, वह भारतीय राजनयिकों को परेशान करके अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहा है।

लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वह ऐसी हरकतों से प्रभावित नहीं होगा।

अब देखना है कि भारत इस “गैस-पानी वाले युद्ध” का किस तरह जवाब देता है।

Pakistan India, Operation Sindoor, Vienna Convention violation, Indian diplomats in trouble, What is Vienna Convention, Asim Munir, PM Modi, Indian Embassy, Pakistani Embassy, Pakistan violated Vienna Convention, Trump, Indus Water Treaty

- Advertisement -spot_img