HomeTrending Newsन्यूयॉर्क मेयर की दौड़ में सबसे आगे हैं मीरा नायर के बेटे...

न्यूयॉर्क मेयर की दौड़ में सबसे आगे हैं मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी, ट्रम्प ने क्यों दी ये धमकी?

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Who is Zohran Mamdani: न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के चुनाव पर इस बार पूरी दुनिया की नजर हैं, और इसकी वजह हैं भारतीय मूल के युवा नेता जोहरान ममदानी।

मशहूर फिल्म निर्देशक मीरा नायर के बेटे जोहरान इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं और ज़्यादातर सर्वेक्षणों में उनकी जीत तय मानी जा रही है।

हालांकि, इस चुनाव ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद भी खड़ा कर दिया है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीधे तौर पर ममदानी की जीत पर चेतावनी जारी की है।

Who is Zohran Mamdani, Zohran Mamdani, who is Mira Nair, Mira Nair movies, New York Mayor Election, Mira Nair's son, Donald Trump, New York Mayor candidate, New York Mayor, New York, Mayor Election, Andrew Cuomo, Curtis Sliwa, Trump Mamdani controversy, pm modi, Zohran Mamdani speech

ट्रम्प की धमकी और चुनाव का माहौल

डोनाल्ड ट्रम्प ने साफ कहा है कि अगर न्यूयॉर्क के लोगों ने जोहरान ममदानी को मेयर चुना, तो वह न्यूयॉर्क शहर को मिलने वाली संघीय फंडिंग रोक देंगे।

ट्रम्प ने ममदानी को ‘पागल कम्युनिस्ट’ तक कह डाला है।

उनका कहना है कि ममदानी की नीतियों से न्यूयॉर्क का विकास रुक जाएगा और शहर बर्बादी की ओर चला जाएगा।

Who is Zohran Mamdani, Zohran Mamdani, who is Mira Nair, Mira Nair movies, New York Mayor Election, Mira Nair's son, Donald Trump, New York Mayor candidate, New York Mayor, New York, Mayor Election, Andrew Cuomo, Curtis Sliwa, Trump Mamdani controversy, pm modi, Zohran Mamdani speech

ट्रम्प ने ममदानी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन भी किया है।

इस धमकी ने इस स्थानीय चुनाव को राष्ट्रीय और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है।

कौन हैं जोहरान ममदानी? 

जोहरान ममदानी का सफर बेहद दिलचस्प रहा है।

  • जन्म: 18 जुलाई 1991, युगांडा
  • शिक्षा: बोडिन कॉलेज (इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन)
  • 2018 में अमेरिकी नागरिकता मिली
  • राजनीतिक करियर, पार्टी: डेमोक्रेटिक पार्टी, पदः न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य

जोहरान ममदानी की फैमिली

  • पिता- महमूद ममदानी, पेशा- प्रोफेसर (कोलंबिया यूनिवर्सिटी)
  • मां- मीरा नायर, पेशा- फिल्म डायरेक्टर, चर्चित फिल्में- सलाम बॉम्बे, द नेमसेक, मॉनसून वेडिंग
  • ममदानी का परिवार युगांडा से भागकर कनाडा और फिर अमेरिका आ गया था।

Who is Zohran Mamdani, Zohran Mamdani, who is Mira Nair, Mira Nair movies, New York Mayor Election, Mira Nair's son, Donald Trump, New York Mayor candidate, New York Mayor, New York, Mayor Election, Andrew Cuomo, Curtis Sliwa, Trump Mamdani controversy, pm modi, Zohran Mamdani speech

हिप-हॉप रैपर से नेता तक का सफर

  • राजनीति में आने से पहले वह एक हिप-हॉप रैपर थे।
  • उनका सबसे मशहूर गाना ‘कांडा’ था, जो युगांडा में वायरल हुआ था।
  • इस गाने में युगांडा की राजधानी कम्पाला के युवाओं की जिंदगी और उनकी चुनौतियों को दिखाया गया था।
  • कॉलेज की पढ़ाई के बाद वह न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में आ बसे।
  • यहां उन्होंने प्रवासियों, किरायेदारों के अधिकारों और ब्लैक लाइव्स मैटर जैसे आंदोलनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
  • साल 2017 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की।
  • 2020 में वह न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के लिए चुने गए और 2022 व 2024 में उन्हें निर्विरोध जीत मिली।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आम लोगों से जुड़े मुद्दे, जैसे किफायती आवास और मुफ्त सार्वजनिक परिवहन, उठाए जिससे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी।

Who is Zohran Mamdani, Zohran Mamdani, who is Mira Nair, Mira Nair movies, New York Mayor Election, Mira Nair's son, Donald Trump, New York Mayor candidate, New York Mayor, New York, Mayor Election, Andrew Cuomo, Curtis Sliwa, Trump Mamdani controversy, pm modi, Zohran Mamdani speech

ममदानी के चार बड़े चुनावी वादे

जोहरान ममदानी का पूरा चुनावी एजेंडा आम न्यूयॉर्कवासियों की जेब और रोजमर्रा की जरूरतों पर केंद्रित है। उनके चार मुख्य वादे इस प्रकार हैं:

  1. किराया फ्रीज करना: महंगाई के बोझ को कम करने के लिए वे शहर में घरों के किराए पर रोक लगाना चाहते हैं, ताकि किरायेदारों को राहत मिल सके।
  2. मुफ्त बस सेवा: उनका वादा है कि वे सार्वजनिक बसों को मुफ्त कर देंगे, जिससे कामकाजी लोगों और छात्रों की आवाजाही का खर्च कम होगा।
  3. सरकारी किराना दुकानें: जरूरी चीजों को किफायती दामों पर उपलब्ध कराने के लिए वे सरकारी किराना दुकानें खोलने की योजना बना रहे हैं।
  4. मुफ्त डे-केयर सुविधा: बच्चों के लिए मुफ्त डे-केयर की सुविधा शुरू करने का वादा करके वे कामकाजी माता-पिता को बड़ी राहत देना चाहते हैं।

ममदानी का कहना है कि इन सभी योजनाओं के लिए पैसा जुटाने का रास्ता बड़े कॉर्पोरेशन और शहर के अमीर तबके पर नए कर लगाना है।

उनका अनुमान है कि इससे लगभग 9 अरब डॉलर जुटाए जा सकते हैं।

विरोध और आलोचना: क्यों डरे हुए हैं कारोबारी?

ममदानी की इन्हीं नीतियों ने वॉल स्ट्रीट और बड़े बिजनेस घरानों में चिंता पैदा कर दी है।

जून में जब उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी जीती, तो कई कारोबारियों ने शहर छोड़ने तक की धमकी दे डाली।

उनका कहना है कि ममदानी की नीतियाँ निवेश के लिए नकारात्मक माहौल बनाएँगी और शहर का आर्थिक विकास रुक जाएगा।

ममदानी खुद को ‘डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट’ कहते हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के वामपंथी धड़े DSA से जुड़े हैं।

Who is Zohran Mamdani, Zohran Mamdani, who is Mira Nair, Mira Nair movies, New York Mayor Election, Mira Nair's son, Donald Trump, New York Mayor candidate, New York Mayor, New York, Mayor Election, Andrew Cuomo, Curtis Sliwa, Trump Mamdani controversy, pm modi, Zohran Mamdani speech

न्यूयॉर्क मेयर का यह चुनाव सिर्फ एक शहर के नेता का चुनाव नहीं रह गया है।

यह अमेरिकी राजनीति में बढ़ रही वामपंथी लहर और पारंपरिक राजनीति के बीच एक महत्वपूर्ण जंग बन गया है।

जोहरान ममदानी की संभावित जीत न सिर्फ न्यूयॉर्क, बल्कि पूरे अमेरिका की राजनीतिक दिशा को प्रभावित कर सकती है।

वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक चुनाव के नतीजे पर टिकी हैं।

- Advertisement -spot_img