प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज दौरे पर रहे। पीएम मोदी का विमान सुबह करीब 10.30 बजे दिल्ली से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा, जहां CM योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
2 घंटे प्रयागराज में रहे पीएम मोदी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो, इसलिए पीएम ने कार्यक्रम बेहद सीमित रखा। वह करीब दो घंटे प्रयागराज में रहे। उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई।
बोट से तय किया संगम तक का सफर
एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से पीएम डीपीएस के हेलीपैड पहुंचे, फिर यहां से उनका काफिला अरैल के VIP घाट पहुंचा। पीएम मोदी अरैल के VIP घाट से संगम के लिए बोट से गए। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन भी किया।
पीएम मोदी के साथ रहे सीएम योगी
बोट में पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। PM के दौरे को देखते हुए मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। 54 दिन में PM का महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पहले 13 दिसंबर को यहां आए थे।
PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ पहुंचे और मंत्रोच्चार के बीच अकेले ही त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद पीएम ने करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की और अर्घ्य दिया।
भगवा पहनकर स्नान, रुद्राक्ष माला से जप
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवा रंग के वस्त्र पहन पहनकर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। PM ने गले में रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने हाथ में भी रुद्राक्ष की माला पहनी थी, जिससे उन्होंने स्नान के बाद नदी में खड़े रहकर जप किया।
महाकुंभ में अलग अंदाज में दिखे PM
महाकुंभ में PM मोदी एक-दम अलग अंदाज में दिखाई दिए। स्नान के दौरान उन्होंने भगवा रंग की जैकेट पहनी थी। साथ ही Adidas की ट्रैक पैंट्स और नीले रंग का स्कार्फ डाला हुआ था।
मंत्रोच्चार के साथ किया मां गंगा का पूजन
प्रधानमंत्री ने संगम नोज पर मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई।
प्रधानमंत्री हिमाचली टोपी में आए नजर
गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री हिमाचली टोपी में नजर आए। पीएम ने ब्लैक कलर का कुर्ता और सफेद चूड़ीदार पैजामा, काली रंग की जैकेट पहनी हुई थी। इसके अलावा उन्होंने गले में मफलर डाला हुआ था। इस दौरान संगम तट पर खड़े श्रद्धालुओं का PM मोदी ने अभिवादन भी किया।
2019 के कुंभ में PM मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी साल 2019 में हुए कुंभ में शामिल हुए थे और इस दौरान भी उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। पीएम ने गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला भी धारण की हुई थी।