निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Keerthy Suresh Wedding Photos
साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर को बिजनेसमैन एंटनी थाटिल के साथ गोवा में शादी कर ली है।
Keerthy Suresh Wedding Photos
दोनों ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की है जिसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
Keerthy Suresh Wedding Photos
कीर्ति सुरेश और एंटनी 15 साल से डेटिंग कर रहे थे।
Keerthy Suresh Wedding Photos
दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब एक्ट्रेस हाईस्कूल में थीं और एंटनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।
Keerthy Suresh Wedding Photos
एंटनी थाटिल बिजनेसमैन हैं। वो दुबई और कोच्चि, केरल में काम करते हैं। वो अपने होमटाउन में कई रिसॉर्ट्स के मालिक हैं।
Keerthy Suresh Wedding Photos
कीर्ति के होमटाउन में भी एंटनी के काफी बिजनेस हैं। वो सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करते हैं।
Keerthy Suresh Wedding Photos
बात करें कीर्ति के ब्राइडल लुक की तो एक लुक में वो लाल रेशमी साड़ी में नजर आईं। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सोने के गहने पहने थे।
Keerthy Suresh Wedding Photos
वहीं, दूल्हे राजा क्रीम कलर के पांचा (धोती) और कुर्ते में दिखे। जिसके साथ उन्होंने ग्रीन और गोल्डन पटका गले में डाला।