Homeस्पोर्ट्सIND vs NZ : टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर बनाया सबसे...

IND vs NZ : टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर बनाया सबसे छोटा और शर्मनाक स्कोर

और पढ़ें

Ishwar Khatri
Ishwar Khatri
ईश्वर एक वैश्विक अर्थशास्त्री, इंटरनल ऑडिटर तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग. बीमा, वित्तीय विश्लेषक हैं, वे भारत तथा मध्य-पूर्व (खाड़ी) देशो, यूरोप, एशिया-प्रशांत (APAC), अमेरिका स्थित बिजनेस कॉर्पोरेट हाउस और कंपनियों मे फायनेंस कन्ट्रोल, फायनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, आतंरिक अंकेक्षण, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, एकाउंटिंग एंड फायनेंस के लिये इंटरप्राएसेस रिसौर्स प्लानिंग, EPM and SaaS कन्सल्टिंग जैसी सेवाओं को देने के लिये कुल 24 वर्षो का अनुभव रखते हैं |

Team India Shameful Record: बेंगलुरु। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) में खेला जा रहा है।

16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह से धुल गया।

हालांकि दूसरे दिन टॉस हुआ और आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद भी कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का आश्चर्यजनक फैसला बेहद गलत साबित हुआ।

टीम इंडिया केवर 46 रन के शर्मनाक स्कोर पर पैवेलियन लौट गई।

विराट कोहली समेत पांच भारतीय बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए और आउट हो गए।

भारतीय पारी केवल 31.2 ओवर तक चली, जिसमें (Matt Henry) मैट हेनरी (15 रन पर 5 विकेट) और युवा कीवी तेज गेंदबाज (william o’rourke) विलियम ओ’रूर्के (22 रन पर 4 विकेट) ने शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत 20 रनों की पारी के साथ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (13 रन) दोहरे अंक में प्रवेश करने वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज थे।

वहीं, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन खाता खोले बिना आउट हो गए।

इसके जवाब मे पहली पारी में न्यूजीलैंड ने खबर लिखे जाने तक बिना एक विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे।

Team India Shameful Record: भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर (कुल मिलाकर भारत और विदेशी जमीन पर)

  • 36 – बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिसंबर 2020, एडिलेड
  • 42 – बनाम इंग्लैंड, जून 1974, लॉर्ड्स
  • *46 – बनाम न्यूजीलैंड, अक्टूबर 2024, बेंगलुरु
  • 58 – बनाम ऑस्ट्रेलिया, नवंबर 1947, ब्रिस्बेन
  • 58 – बनाम इंग्लैंड, जुलाई 1952, मैनचेस्टर

Team India Shameful Record: भारत का सबसे कम टेस्ट स्कोर (भारत की धरती पर)

  • *46 – बनाम न्यूजीलैंड, अक्टूबर 2024, बेंगलुरु
  • 75 – बनाम वेस्ट इंडीज, नवंबर 1987, दिल्ली
  • 76 – बनाम दक्षिण अफ्रीका, अप्रैल 2008, अहमदाबाद

यह भी पढ़ें – PAK vs ENG: मुल्तान में बने 5 नए रिकॉर्ड, रूट और ब्रूक ने तोड़ डाला 90 साल पुराना रिकॉर्ड

- Advertisement -spot_img