PM Modi On Vinesh Phogat: विनेश फोगाट भले ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल न जीत पाई हो लेकिन अपने हौंसले और जज्बे से उन्होंने पूरे देश का दिल जीता है। तभी तो पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की है।
ओलंपिक चैंपियंस से मिले पीएम मोदी
गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों से मिले थे। जिसका पूरा वीडियो आज रिलीज किया गया।
वीडियो में पीएम मोदी भारतीय दल की तारीफ करते दिख रहे हैं।
#WATCH | PM Narendra Modi interacted with PR Sreejesh, who played the final match of his career at the Bronze-winning Hockey match at the Paris Olympics, during his interaction with the Indian Olympic contingent at his residence. pic.twitter.com/of12RIQLuj
— ANI (@ANI) August 16, 2024
उन्होंने कहा कि प्रत्येक एथलीट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पूरे देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
इस दौरान उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतते-जीतते चूकने वाली विनेश फोगाट की भी तारीफ की।
विनेश की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी
विनेश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- विनेश फोगाट ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय (रेसलिंग के फाइनल में पहली भारतीय महिला पहलवान) बनीं। यह भी हमारे लिए गर्व का विषय है।
Watch: PM Modi’s Interaction with the Indian Olympic Contingent
PM Modi praised Vinesh Phogat, says, “She became the first Indian wrestler to reach the finals in the Olympics, which is a matter of pride…” pic.twitter.com/7I8ozZTEOj
— IANS (@ians_india) August 16, 2024
ओलंपिक में 7 शूटिंग इवेंट्स में भारतीय शूटर्स फाइनल में पहुंचे। यह भी पहली बार हुआ है।
अन्य खिलाड़ियों ने भेंट की जर्सी
पीएम आवास पर हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को एक भारतीय ओलंपिक जर्सी भेंट की गई, जिस पर सभी भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों के हस्ताक्षर थे और साथ ही एक विशेष हॉकी स्टिक भी।
पेरिस खेलों में अपनी निशानेबाजी से सबका ध्यान खींचने वाली मनु भाकर ने प्रधानमंत्री को एक खास तौर पर डिजाइन की गई एयर पिस्टल भी भेंट की।
भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने भी प्रधानमंत्री को एक ऑटोग्राफ जर्सी भेंट की।
मैच से डिसक्वालीफाई होने के बाद पीएम ने बताया था चैपियन
इससे पहले जब विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल मुकाबले से डिसक्वालीफाई हो गई थीं तब भी पीएम मोदी ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था और उन्हें चैंपियन बताया था।
Vinesh, you are a champion among champions! You are India’s pride and an inspiration for each and every Indian.
Today’s setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.
At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
विनेश की अपील हुई खारिज
डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) इस फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसका रिजल्ट 16 अगस्त को आना था।
लेकिन फाइनल रिजल्ट आने से पहले ही CAS विनेश की याचिका रद्द कर दी और इसी के साथ भारत की सिल्वर मेडल की आखिरी उम्मीद भी टूट गई।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।
बता दें कि विनेश फोगाट 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से ओलंपिक में रेसलिंग का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाईं और गोल्ड मेडल से चूक गई।
जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से संन्यास भी ले लिया।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
लेकिन हरियाणा के CM नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश फोगाट को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी।