HomeTrending NewsPAN CARD 2.0: क्यूआर कोड के साथ आएगा नया पैन कार्ड? ऐसे...

PAN CARD 2.0: क्यूआर कोड के साथ आएगा नया पैन कार्ड? ऐसे करें अप्लाई

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

PAN CARD 2.0: मोदी कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 परियोजना को सोमवार को मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन कार्ड अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे।

जिनके पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड मुफ्त मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

अब सवाल उठता है कि ऐसे में पुराने पैन कार्ड का क्या होगा, तो आइए जानते हैं इस नई योजना से जुड़े सारे सवालों के जवाब

इसलिए हो रहा है बदलाव

मीटिंग में अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अभी तक पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं, जिनमें कई तरह की परेशानी आती है।

नए सिस्टम के तहत पैन कार्ड से जुड़ी सारी व्यवस्था को डिजिटल रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे शिकायतों को समय से सुलझाया जा सकेगा।

PAN 2.0, PAN card, PAN card update, new PAN card, PAN card QR code
PAN CARD 2.0

मौजूदा पैन के नंबर को बदले बिना जारी होंगे नए कार्ड

वैष्णव ने कहा- नए पैन कार्ड QR कोड वाले होंगे। इसके लिए पेपरलेन यानी ऑनलाइन प्रोसेस अपनाई जाएगी।

लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। नए पैन में डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

किसी भी शिकायत के सॉल्यूशन के लिए ग्रेविएंस रेफरल सिस्टम तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि पैन कार्ड को कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर बनाया जा सके।

व्यापारियों ने की थी डिमांड

वैष्णव के मुताबिक व्यापार जगत की तरफ से बहुत ज्यादा मांग हो रही थी कि क्या तीन चार अलग-अलग ‘सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता’ की जगह कोई एक आइडेंटीफायर हो सकता है?

इसे देखते हुए पैन, टैन आदि को एकीकृत किया जाएगा। पैन डाटा वाल्ट सिस्टम को भी अनिवार्य किया जाएगा।

PAN 2.0, PAN card, PAN card update, new PAN card, PAN card QR code
PAN CARD 2.0

पैन की सुरक्षा होगी कड़ी PAN security will be tight

वैष्णव ने कहा कि लोग कई जगह पैन का विवरण देते हैं। डाटा वाल्ट सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन लोगों ने हमारा पैन विवरण लिया है, वे उसे सुरक्षित रखेंगे।

एक यूनिफाइड पोर्टल रहेगा। शिकायतों के समाधान पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। लोगों को किसी तरह की समस्या होने पर उसका जल्द समाधान किया जाएगा।

PAN कार्ड 2.0 से जुड़े कुछ अहम सवालों के जवाब…

PAN 2.0, PAN card, PAN card update, new PAN card, PAN card QR code
PAN CARD 2.0

पैन कार्ड 2.0 की विशेषताएं Features of PAN Card 2.0

1. नया डिजाइन:

पैन कार्ड 2.0 का डिजाइन पहले के पैन कार्ड से अलग है। इसमें अधिक सुरक्षा सुविधाएं हैं।

2. क्यूआर कोड:

पैन कार्ड 2.0 में एक क्यूआर कोड होता है जिसमें पैन कार्ड धारक की जानकारी होती है।

3. होलोग्राम:

पैन कार्ड 2.0 में एक होलोग्राम होता है जो इसकी प्रामाणिकता को दर्शाता है।

4. सुरक्षा सुविधाएं:

पैन कार्ड 2.0 में कई सुरक्षा सुविधाएं होती हैं, जैसे कि माइक्रोप्रिंट, वाटरमार्क आदि।

पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply for PAN card 2.0)

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:

आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

2. पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन करें:

वेबसाइट पर “पैन कार्ड 2.0 के लिए आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।

3. आवेदन पत्र भरें:

आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें, जैसे कि आपका नाम, पता, जन्म तिथि आदि।

4. आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें:

आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि पहचान पत्र, पता प्रमाण आदि, संलग्न करें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में करें।

6. आवेदन जमा करें:

आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।

PAN 2.0, PAN card, PAN card update, new PAN card, PAN card QR code
PAN CARD 2.0

पैन कार्ड 2.0 के लाभ (Benefits of PAN Card 2.0)

1. सुरक्षित और प्रामाणिक:

पैन कार्ड 2.0 में कई सुरक्षा सुविधाएं होती हैं जो इसकी प्रामाणिकता को दर्शाती हैं।

2. आसान पहचान:

पैन कार्ड 2.0 में एक क्यूआर कोड होता है जो पैन कार्ड धारक की जानकारी को आसानी से पहचानने में मदद करता है।

3. आयकर विभाग के साथ जुड़ाव:

पैन कार्ड 2.0 आयकर विभाग के साथ जुड़ाव को दर्शाता है और आयकर विभाग के साथ आपके लेन-देन को आसान बनाता है।

बता दें कि देश में फिलहाल करीब 78 करोड़ पैन जारी किए गए हैं, इनमें से 98 फीसदी पैन इंडिविजुअल लेवल पर जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

पति की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची पत्नी, पीछे पड़ गया टीआई, बार-बार करने लगा मैसेज

डिवाइडर तोड़ ट्रक से भिड़ी कार, शादी से लौट रहे 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत

बड़ी लापरवाही: 5 घंटे तक स्कूल टॉयलेट में बंद रहा 6 साल का मासूम, ऐसे हुआ खुलासा

- Advertisement -spot_img