Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज सोमवार 25 नवंबर से हो चुका है।
सत्र के पहले दिन की शुरुआत में सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई।
5 मिनट बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
दोनों सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हुई तो हंगामा हो गया।
जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित#LokSabha #RajyaSabha #WinterSession #Parliament #ParliamentWinterSession #parliamentsession #ManipurCrisis #WaqfBill
Constitution | Opposition | Democracy pic.twitter.com/gEU4xSjFZx— Chautha Khambha (@chauthakhamba) November 25, 2024
खड़गे बोले- मुझे मत सिखाइए तो धनखड़ ने कहा- मुझे दुख हुआ
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई।
दरअसल धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं, उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे।
इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए।
इस पर धनखड़ ने कहा कि मैं आपको इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा बोल रहे हैं, मुझे दुख पहुंचा है।
इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Lok Sabha adjourned till November 27
Read @ANI Story | https://t.co/Q5jSpMuGbo#Parliament #wintersession #adjournment pic.twitter.com/gvjxdJwwmi
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2024
उधर लोकसभा की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो सकी।
विपक्ष के नेता अडाणी मुद्दे पर हंगामा करते रहे।
जिसके बाद सदन को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे – पीएम मोदी
सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से कहा कि शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे, यही आशा करता हूं।
दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi says, "Some people who have been rejected by the people are constantly trying to control the Parliament through hooliganism by a handful of people. The people of the country count all their actions and when the time comes, they also punish them.… pic.twitter.com/qUhCsb2Ae6
— ANI (@ANI) November 25, 2024
लेकिन, 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं।
न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं, वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते।
प्रियंका गांधी पहली बार संसद में शपथ लेंगी
संसद के शीतकालीन सत्र में प्रियंका गांधी पहली बार सांसद पद की शपथ लेंगी।
केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे।
हाल ही में इन दोनों लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है।
बता दें 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में 19 बैठकें होंगी।
संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार पांच नए बिल पेश कर सकती है।
सत्र के लिए वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल सूचीबद्ध किए गए हैं।
इस शीतकालीन सत्र में जहां मणिपुर हिंसा और वक्फ बिल पर हंगामे के आसार हैं।
वहीं ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर सबकी नजर रहेगी।
#ParliamentWinterSession | Opposition MPs, who are members of the Joint Committee of Parliament on the Waqf (Amendment) Bill, 2024, met Lok Sabha Speaker Om Birla
Source: Opposition MP) pic.twitter.com/Ea3SIF8TQp
— ANI (@ANI) November 25, 2024
सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पेश कर सकती, जिस पर सभी की नजर टिकी हैं।
वहीं इससे पहले रविवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई में विपक्ष ने अदानी, मणिपुर, वायु प्रदूषण, रेल हादसों समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के संकेत दिए थे।
#WATCH | Delhi: Leaders of the INDIA alliance hold a meeting in Parliament to chalk out the strategy for the Floor of the House#ParliamentWinterSession
(Source: AICC) pic.twitter.com/fiaTFyL76y
— ANI (@ANI) November 25, 2024
वहीं सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।