HomeTrending Newsधनखड़-खड़गे के बीच बहस, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक...

धनखड़-खड़गे के बीच बहस, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित

और पढ़ें

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज सोमवार 25 नवंबर से हो चुका है।

सत्र के पहले दिन की शुरुआत में सबसे पहले दिवंगत सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई।

5 मिनट बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

दोनों सदन की कार्यवाही फिर से शुरु हुई तो हंगामा हो गया।

जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

खड़गे बोले- मुझे मत सिखाइए तो धनखड़ ने कहा- मुझे दुख हुआ

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई।

दरअसल धनखड़ ने खड़गे से कहा कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो रहे हैं, उम्मीद है आप इसकी मर्यादा रखेंगे।

इस पर खड़गे ने जवाब दिया कि इन 75 सालों में मेरा योगदान भी 54 साल का है, तो आप मुझे मत सिखाइए।

इस पर धनखड़ ने कहा कि मैं आपको इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा बोल रहे हैं, मुझे दुख पहुंचा है।

इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

उधर लोकसभा की कार्यवाही भी पूरी नहीं हो सकी।

विपक्ष के नेता अडाणी मुद्दे पर हंगामा करते रहे।

जिसके बाद सदन को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे – पीएम मोदी

सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से कहा कि शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहे, यही आशा करता हूं।

दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठीभर लोगों की हुड़दंगबाजी से नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।

पुरानी पीढ़ी का काम है आने वाली पीढ़ियों को तैयार करें।

लेकिन, 80-90 बार जिनको जनता ने नकार दिया है वे न संसद में चर्चा होने देते हैं न लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं।

न वो लोगों के प्रति अपना दायित्व समझ पाते हैं, वे जनता की उम्मीदों पर कभी भी खरे नहीं उतरते।

प्रियंका गांधी पहली बार संसद में शपथ लेंगी

संसद के शीतकालीन सत्र में प्रियंका गांधी पहली बार सांसद पद की शपथ लेंगी।

केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से उपचुनाव जीतकर आए 2 नए सांसदों को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला शपथ दिलाएंगे।

हाल ही में इन दोनों लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट ने जीत दर्ज की है।

बता दें 20 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में 19 बैठकें होंगी।

संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार पांच नए बिल पेश कर सकती है।

सत्र के लिए वक्फ संशोधन बिल समेत 16 बिल सूचीबद्ध किए गए हैं।

इस शीतकालीन सत्र में जहां मणिपुर हिंसा और वक्फ बिल पर हंगामे के आसार हैं।

वहीं ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पर सबकी नजर रहेगी।

सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल पेश कर सकती, जिस पर सभी की नजर टिकी हैं।

वहीं इससे पहले रविवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई में विपक्ष ने अदानी, मणिपुर, वायु प्रदूषण, रेल हादसों समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के संकेत दिए थे।

वहीं सरकार ने भी स्पष्ट किया है कि वह हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

- Advertisement -spot_img