Homeवीडियो5 Ka Punch – 26 July : चौथा खंभा का खास बुलेटिन

5 Ka Punch – 26 July : चौथा खंभा का खास बुलेटिन

और पढ़ें

5 Ka Punch – 26 July : चौथा खंभा के खास बुलेटिन पांच का पंच में आपका स्वागत है।

इस खास बुलेटिन में बात अग्निवीर पर विपक्ष के लगाए आरोपों पर पीएम मोदी के पलटवार की, सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी समेत 5 बड़ी खबरों की।

अग्निवीर पर वार-पलटवार 

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने द्रास में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। रजत जयंती समारोह को संबोधित कर प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अग्निपथ योजना पर बात रखी।

पीएम ने विपक्ष के लगाए आरोपों पर पलटवार कर कहा कि हमारे लिए सेना मतलब 140 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा, शांति की गारंटी। अग्निपथ योजना के जरिए इसे हमने साकार किया है। लेकिन विपक्ष पर अग्निवीर पर झूठ फैला रहा है।

मैं निर्दोष हूं – राहुल गांधी

गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस में राहुल गांधी सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया और जज से कहा कि मैं निर्दोष हूं।

राहुल ने कहा कि मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं।

इस मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। राहुल पर आरोप है कि उन्होंने 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अमित शाह हत्या के आरोपी हैं।

प्रभात झा का अंतिम संस्कार बिहार में

बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का शुक्रवार सुबह 5 बजे निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 67 वर्षीय झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

उनके निधन पर पीएम, सीएम समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रभात झा का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 3 बजे बिहार के सीतामढ़ी जिले के कोरियाही गांव में होगा।

जहरीली गैस ने निगली 4 जिंदगियां

कटनी से दिल दहला देने वाली खबर, कुएं में उतरे 4 किसानों की मौत से मचा हड़कंप। आशंका जताई जा रही है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी थी। जहरीली गैस भी बनी हुई थी, जिसके कारण दम घुटने से चारों की मौत हो गई।

मृतकों में चाचा-भतीजे और दो चचेरे भाई है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर हादसे पर दुख जताया और पीड़ितों को 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की।

MP-CG में बारिश का हाहाकार

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

एमपी में जहां भोपाल समेत 5 जिलों में तो वहीं छत्तीसगढ़ में 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह एवरेज से 1% ज्यादा है। वहीं छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारिश के चलते कलेक्टर ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

पांच का पंच (5 Ka Punch – 26 July) में फिलहाल इतना ही, ऐसी ही ताजा तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए chauthakhambha.com

- Advertisement -spot_img