Homeन्यूजiPhone के लिए Delivery Boy की हत्या, लाश के टुकड़े कर डिलीवरी...

iPhone के लिए Delivery Boy की हत्या, लाश के टुकड़े कर डिलीवरी बैग में रखे

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Murder For Iphone: Iphone के लिए लोगों की दिवानगी किसी से छिपी नहीं है। हाल ही में जब Iphone 16 सीरीज लॉन्च हुई तो लोग इसे पाने के लिए टूट पड़े।

एप्पल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारे तो ऑनलाइन भी इसकी डिमांड छाई हुई है।

ऐसे में लखनऊ के एक शख्स ने भी कैश ऑन डिलीवरी पर ऑनलाइन आईफोन मंगाया जो उस तक पहुंच भी गया।

लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी क्राइम स्टोरी से कम नहीं है। आइए जानते हैं पूरा मामला…

Iphone के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या

यह मामला लखनऊ के चिनहट इलाके का है। जहां गजानन नाम के व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट से डेढ़ लाख की कीमत वाले 2 आईफोन ऑर्डर किए थे।

पेमेंट के लिए उसने कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुना था।

23 सितंबर को जब डिलीवरी बॉय (Delivery boy) भरत साहू आईफोन डिलीवर करने पहुंचा तो गजानन ने उसे पेमेंट देने के बहाने घर के अंदर खींचा और फिर गला दबाकर हत्या (Killed) कर दी गई।

murder for iphone, iphone, delivery boy murder, delivery boy, flipkart delivery boy, lucknow, uttar pradesh, crime news, online phone, online iphone, iphone price, Cash on delivery, Apple iPhone, phone worth Rs 1.5 lakh, delivery boy killed
Delivery Boy Killed For Iphone

डिलीवरी बैग में रखे लाश के टुकड़े

इसके बाद उसने लाश के टुकड़े करके उसी के डिलीवरी बैग में भर दिए।

इन सबमें गजानन का एक दोस्त आकाश भी उसके साथ था।

दोनों भरत की लाश कार से इंदिरा नहर के पास गए और उसे नहर में फेंक दिया।

घर लौटकर दोनों ने कपड़े बदले और अगली सुबह गजानन घर से भाग गया।

ऐसे खुला हत्या का राज

भरत के नहीं लौटने और मोबाइल के डेढ़ लाख रुपये जमा न होने पर देर शाम फ्लिपकार्ट के मैनेजर ने भरत को फोन किया लेकिन मोबाइल बंद था।

कंपनी ने उसके संपर्क किया तो पता चला कि वो घर भी नहीं लौटा है। सबने खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला।

फिर 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने भरत के फोन के कॉल डिटेल्स चेक किए और गजानन का नंबर ढूंढ निकाला।

फिर पुलिस ने खोजबीन करके उसके दोस्त आकाश को पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल ली।

murder for iphone, iphone, delivery boy murder, delivery boy, flipkart delivery boy, lucknow, uttar pradesh, crime news, online phone, online iphone, iphone price, Cash on delivery, Apple iPhone, phone worth Rs 1.5 lakh, delivery boy killed
Delivery Boy Killed For Iphone

इसलिए की हत्या

पूछताछ में आकाश ने बताया कि उन्होंने डिलीवरी बॉय की हत्या इसलिए की ताकि उसे आईफोन के पैसे न देने पड़ें।

अभी तक नहीं मिली लाश

आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने इंदिरा नहर का वह हिस्सा खंगाला, जहां उसने बैग फेंकने की बात कही थी,

लेकिन पुलिस को अभी तक मृतक की लाश नहीं मिली है।

राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) नहर में भरत का शव खोजने की कोशिश कर रहा है।

गजानन की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October