Homeन्यूजतेज रफ्तार कार की कंटेनर से टक्कर, हादसे में 1 छात्र की...

तेज रफ्तार कार की कंटेनर से टक्कर, हादसे में 1 छात्र की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

और पढ़ें

Student Dies In Road Accident: इंदौर-देवास रोड पर एक तेज रफ्तार कार की कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई।

कार इतनी स्पीड में थी कि कंटेनर में पीछे से घुस गई।

इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि पांच छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोस्तों से मिलने आए थे बीटेक स्टूडेंट

यह हादसा सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 45 मिनट पर हुआ है।

लसूड़िया टीआई तारेश सोनी के अनुसार मृतक छात्र का नाम धैर्य है।

घायलों के नाम श्रेयांश सिंह,अभय वर्मा,रोहित पूनिया,विनायक सिंह और मोहित है।

दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के रहने वाले सभी स्टूडेंट दीपावली के बाद इंदौर में अपने दोस्तों से मिलने आए थे।

देवास नाके के पास एक कंटेनर में उनकी कार जा घुसी, कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है।

कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी युवक वैल्लोर यूनिवर्सिटी आष्टा में बीटेक फोर्थ ईयर के स्टूडेंट हैं।

दीपावली की छुट्‌टी के दौरान सभी विजय नगर में रहने वाले अपने दोस्त राज के पास किराए की कार से आए थे।

यह कार विनायक और मोहित ने ली थी, इसके बाद अलसुबह सभी आष्टा जाने के लिए निकले थे।

2 घायलों की हालत गंभीर, वैंटिलेटर पर रखा

हादसे में घायल मुजफ्फरपुर के रहने लाले धैर्य भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं नोएडा के रहने वाले अभय वर्मा को राजश्री अस्पताल और श्रेयांश को कोकिला बेन अस्पताल में वैंटिलेटर पर रखा गया है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

तीन अन्य छात्र रोहित, विनायक और मोहित का अलग-अलग अस्पताल में उपचार चल रहा है, तीनों के अभी बयान नहीं हुए हैं।

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक वह जिस दोस्त राज के पास इंदौर आए थे, हादसे की सूचना पर पुलिस उसके यहां पहुंची।

उसे मौके पर लेकर गए, लेकिन दोस्तों को इस हालत में देखने के बाद वह भी बोलने की स्थिति में नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें – एक मर्डर केस ट्रेस करने पर डबल मर्डर का खुलासा, TI को मिला ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’

- Advertisement -spot_img