Homeलाइफस्टाइलयहां से गुजरने वाली 16 ट्रेन कैंसिल, सफर से पहले जरूर चेक...

यहां से गुजरने वाली 16 ट्रेन कैंसिल, सफर से पहले जरूर चेक कर लें ये लिस्ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

16 Trains Cancelled In CG: रायपुर। रेलवे ने फेस्टिवल सीजन खत्म होने के साथ ही छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेन को कैंसिल कर दिया है।

बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा।

रेलवे ने यार्ड मॉडिफ़िकेशन का काम कराने के कारण नौवतना, बिलासपुर-रीवा, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

रेलवे द्वारा रद्द की गईं ये 16 रेलगाड़ियां 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी।

16 Trains Cancelled In CG: बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन निर्माण –

Trains Cancel

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर लगातार काम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में बिलासपुर-कटनी के बीच रेल लाइन महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है।

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को और भी सुचारू बनाने के साथ नई ट्रेनें चलाने नई लाइनों का निर्माण किया जा रहा है।

इसी दिशा में काम करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन निर्माण का काम किया जा रहा है।

16 Trains Cancelled In CG: 1680 करोड़ में बन रहा नया रेल लाइन –

Trains Cancelled In CG

बिलासपुर-कटनी सेक्शन में करकेली स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य 17 नवंबर से शुरू किया जाएगा।

अनुपपुर-कटनी सेक्शन में 1680 करोड़ रुपये की लागत से कुल 165.52 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है।

हालांकि, इसमें से 101.40 किलोमीटर का काम पहले ही पूरा हो चुका है।

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा होगा, जिससे मुसाफिरों के सफर का वक्त कम होगा।

16 Trains Cancelled In CG: ये ट्रेनें रद्द –

  • 16 से 19 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
  • 17 से 20 नवंबर तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
  • 15 से 19 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस
  • 16 से 20 नवंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 18 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • 19 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल
  • 17 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस
  • 18 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 14 नवंबर को 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
  • 16 नवंबर को 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
  • 19 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 19 नवंबर को 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
  • 17 से 19 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल
  • 17 से 19 नवंबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल
  • 16 से 19 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल
  • 17 से 20 नवंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल

यह भी पढ़ें – दूल्हे के लिए नहीं खोज पाए दुल्हन, कोर्ट ने मैट्रिमोनी कंपनी पर लगाया 60 हजार रुपये का जुर्माना

- Advertisement -spot_img