Homeन्यूजअब घर बैठे ही लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बस...

अब घर बैठे ही लगवा सकते हैं हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, बस करना होगा ये काम

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

High Security Number Plate Home Installation: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब वाहन मालिकों को अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

वाहन मालिक अब घर बैठे ही कंपनी के कर्मचारियों को बुलाकर यह काम करवा सकते हैं।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए अब वाहन मालिकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

घर बैठे कंपनी के कर्मचारियों से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की यह सुविधा प्रदेश परिवहन विभाग ने शुरू की है।

विभाग द्वारा यह सुविधा इसलिए शुरू की गई है ताकि वाहन मालिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश भर में वाहन मालिक अपनी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए अधिकृत वेंडर्स के कर्मचारियों को घर बुला सकते हैं।

High Security Number Plate Home Installation: दो कंपनियां की गईं हैं अधिकृत –

High Security Number Plate Home Installation

परिवहन विभाग ने घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने के लिए मेसर्स रियल मेजान इंडिया लिमिटेड और मेसर्स रास्मेर्टा सेफ्टी सिस्टम लिमिटेड को बतौर वेंडर अधिकृत किया है।

ये दोनों अधिकृत वेंडर कंपनियां परिवहन विभाग द्वारा तय दरों पर नंबर प्लेट लगाएंगी।

कौन ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ –

यह सुविधा उन वाहनों के लिए है जिनका रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल 2019 से पहले हुआ है।

प्रदेश में अब सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

High Security Number Plate Home Installation: घर आने का लगेगा अतिरिक्त शुल्क –

जानकारी के मुताबिक, परिवहन दफ्तरों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है, ताकि लोग आसानी से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकें।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट cgtransport.gov.in पर लॉग-इन करना होगा।

ऑनलाइन बुकिंग के लिए डिजिटल मोड का ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

हर इंस्टॉलेशन के लिए 100 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

इसके साथ ही घर पहुंच सेवा के लिए भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

High Security Number Plate Home Installation

High Security Number Plate Home Installation: मोबाइल नंबर भी होना चाहिए दर्ज –

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए वाहन मालिकों को यह ध्यान रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन के साथ उनका मोबाइल नंबर वाहन पोर्टल पर दर्ज होना चाहिए।

अगर मोबाइल नंबर वाहन पोर्टल पर दर्ज नहीं है तो पहले इसे दर्ज कराना होगा।

पोर्टल में मोबाइल नंबर होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ गाड़ी का चेसिस नंबर भी डालना होगा।

इसके बाद मोबाइल से ही वेरिफिकेशन होगा जिसके बाद आसानी से नंबर प्लेट लग पाएगा।

परिवहन विभाग द्वारा सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए प्राइस लिस्ट भी जारी की गई है।

High Security Number Plate Home Installation: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का खर्च –

  • दोपहिया वाहन के लिए – 365 रुपये
  • तीनपहिया वाहन के लिए – 427 रुपये
  • चारपहिया वाहन के लिए – 656 रुपये
  • भारी वाहनों के लिए – 705 रुपये

यह भी पढ़ें – इस शहर में नए साल से भीख देने पर लगेगा BAN, मिलेगी ये सजा

- Advertisement -spot_img