Dewas Fire Accident: शनिवार सुबह देवास के नयापुरा इलाके में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
घटना में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की दम घुटने से जान चली गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को आग बुझाने में एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी।
ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, दूसरी मंजिल पर था परिवार
जानकारी के मुताबिक शनिवार तड़के 4.30 बजे के करीब बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में मौजूद डेयरी में ब्लास्ट हुआ जिससे आग लग गई।
आग लगने के बाद धुआं तेजी से फैला और दूसरी मंजिल तक पहुंचा जिससे घर में सो रहे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
अग्निकांड की सूचना मिलते है देवास नगर निगम और बैंक नोट प्रेस की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पति-पत्नी समेत 4 बच्चों की मौत
अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका(10) और बेटे चिराग (7) की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर 7 साल से एक डेयरी चल रही थी, जबकि फर्स्ट फ्लोर खाली था।
यहां पर बड़ी संख्या में ज्वलनशील पदार्थ और गैस सिलेंडर रखे गए थे।
आग लगने के बाद विस्फोट होने से स्थिति और भयावह हो गई।
सुरक्षा मानकों की अनदेखी
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
शुरुआती जांच के मुताबिक, इस हादसे ने सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी को उजागर कर दिया है।
ज्वलनशील पदार्थों और गैस सिलेंडरों को आवासीय इमारत में रखना बेहद खतरनाक साबित हुआ।