Homeन्यूजइंदौर में पानी की आपूर्ति ठप, नर्मदा प्रोजेक्ट में सुधार कार्य के...

इंदौर में पानी की आपूर्ति ठप, नर्मदा प्रोजेक्ट में सुधार कार्य के चलते जलूद के पंप बंद

और पढ़ें

Indore Water Crisis: जलूद में नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत पंप बंद कर मरम्मत कार्य शुरू किए जाने से इंदौर में जल संकट गहराने लगा है।

मरम्मत कार्य के चलते शहर की दर्जनभर से अधिक पानी की टंकियां खाली हो गई हैं, जिससे कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है।

मरम्मत कार्य के चलते शहर में पानी की किल्लत

इंदौर नगर निगम के अफसरों ने नर्मदा प्रोजेक्ट के तहत जलूद में पंप बंद कर मरम्मतर कार्य शुरु कर दिया है।

इस वजह से अन्नपूर्णा, स्कीम नंबर 103, छत्रीबाग, राज मोहल्ला, एमओजी लाइन, लोकमान्य नगर, द्रविण नगर, महाराणा प्रताप नगर, कुशवाह नगर, नरवल, अगरबत्ती, टिगरिया बादशाह, सुभाष चौक, सदर बाजार, गांधी हॉल, भक्त प्रहलाद नगर, जिंसी हाट मैदान और बाणगंगा मुक्तिधाम जैसे इलाकों में पानी की टंकियां खाली है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा और पानी की आपूर्ति बहाल की जाएगी।

लेकिन, तब तक शहरवासियों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।

समस्या के कारण पंपों को दोबारा बंद करना पड़ा

निगम के अधिकारियों के मुताबिक नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के पंप गृह क्रमांक 2 पर पुराने वाल्व और एनआरवी वाल्व को सुधारकर दोबारा स्थापित किया जा रहा है।

इसके चलते जलूद के सभी पंप बंद कर दिए गए।

सुधार कार्य के बाद पंप चालू किए गए, लेकिन पंप गृह क्रमांक 3 पर समस्या आने के कारण पंपों को दोबारा बंद करना पड़ा।

पानी की आपूर्ति बाधित होने से इन क्षेत्रों के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

शहरवासियों ने मांग की है कि इस तरह की समस्याओं से निपटने के लिए निगम पहले से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि जल संकट से बचा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें – डॉक्टर हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, हुलिया बदलकर पुलिस की आंखों में झोंकी धूल

- Advertisement -spot_img