Homeन्यूजलव जिहाद केस पर शुरू हुई राजनीति, मोहसिन खान ने 100 से...

लव जिहाद केस पर शुरू हुई राजनीति, मोहसिन खान ने 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों को फंसाया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Politics on love jihad: भोपाल में कॉलेज की हिंदू लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि इंदौर में भी ऐसे ही केस का खुलासा हुआ।

इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर मोहसिन खान पर एक युवती ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का आरोप लगाया है।

पुलिस ने POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि मोहसिन ने शूटिंग सिखाने के बहाने कई युवतियों से अवैध संबंध बनाए और उनके साथ अश्लील वीडियो बनाए।

इन लड़कियों की संख्या 100 से भी ज्यादा हो सकती है।

Shooting Academy Love Jihad case, Mohsin Khan, Love Jihad Indore, POCSO case Indore, Bajrang Dal protest,
Politics on love jihad

अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है।

भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने इस केस में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

बजरंग दल का बड़ा दावा

हिंदू संगठन बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि मोहसिन के 150 से अधिक हिंदू लड़कियों से संबंध हो सकते हैं।

बजरंग दल के सदस्य पप्पू कोचले ने कहा कि आरोपी के पास कई लड़कियों के अश्लील वीडियो और चैट्स हैं।

बजरंग दल के सदस्य पप्पू कोचले ने कहा कि आरोपी के पास कई लड़कियों के अश्लील वीडियो और चैट्स हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान करे और उन्हें गिरफ्तार करे, ताकि पूरा रैकेट उजागर हो सके।

उन्होंने मांग की कि पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान करे और उन्हें गिरफ्तार करे, ताकि पूरा रैकेट उजागर हो सके।

संगठन ने पुलिस को कुछ वीडियो भी सौंपे हैं, जिनमें मोहसिन अलग-अलग लड़कियों के साथ दिखाई दे रहा है।

बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो वे डीसीपी कार्यालय का घेराव करेंगे।

पीड़िता का आरोप

पीड़िता ने बताया कि वह नवंबर 2021 से नवंबर 2023 तक शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी।

इस दौरान मोहसिन ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बनाए।

युवती ने हिंदू संगठनों की मदद से मोहसिन को पकड़वाया और केस दर्ज कराया।

Shooting Academy Love Jihad case, Mohsin Khan, Love Jihad Indore, POCSO case Indore, Bajrang Dal protest,
Politics on love jihad

पुलिस ने जब्त किया मोबाइल

पुलिस ने मोहसिन का मोबाइल जब्त किया है, जिसमें कई युवतियों से आपत्तिजनक चैट और वीडियो मिले हैं।

ADCP आनंद सिंह यादव ने बताया कि अभी तक शारीरिक शोषण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन डिलीट डेटा की रिकवरी की जा रही है।

पुलिस मोबाइल फोरेंसिक जांच कर रही है ताकि सभी सबूतों को सुरक्षित किया जा सके।

संभावना जताई जा रही है कि यह केवल एकल घटना नहीं, बल्कि एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभी तक इस मामले का भोपाल के लव जिहाद मामले से कोई संबंध नहीं मिला है।

Shooting Academy Love Jihad case, Mohsin Khan, Love Jihad Indore, POCSO case Indore, Bajrang Dal protest,
Politics on love jihad

भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा का बयान

“यह सुनियोजित षड्यंत्र है, लव जिहाद कैंसर की तरह फैल रहा है।”

“हमें ‘जैसे को तैसा’ वाली नीति अपनानी होगी।”

“इन आरोपियों को फंडिंग कहां से मिलती है, इसकी जांच होनी चाहिए।”

कांग्रेस नेता हेमंत कटारे का आरोप

“मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है।”

“पुलिस ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया।”

“सरकार को लव जिहाद के खिलाफ कठोर कानून बनाने चाहिए।”

पीड़िता को दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी

पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह नवंबर 2021 से नवंबर 2023 तक मोहसिन की एकेडमी में शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी।

8 नवंबर 2023 को कोच ने राइफल पकड़ने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की।

जब उसने विरोध किया, तो मोहसिन ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह उसका करियर खत्म कर देगा।

छात्रा ने कहा कि वह डर के मारे एकेडमी जाना बंद कर दिया।

जब उसकी मां ने पूछा, तो उसने सच बताया।

हालांकि, परिवार ने सामाजिक दबाव के कारण तुरंत शिकायत नहीं की, लेकिन बाद में जब उन्हें पता चला कि मोहसिन का चरित्र संदिग्ध है, तो उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया।

आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि डिलीट किए गए वीडियो और फोटो को रिकवर किया जा सके।

इसके अलावा, अन्य संभावित पीड़िताओं से संपर्क किया जा रहा है।

अगर और शिकायतें मिलती हैं, तो मामले को और गंभीरता से लिया जाएगा।

Shooting Academy Love Jihad case, Mohsin Khan, Love Jihad Indore, POCSO case Indore, Bajrang Dal protest,
Politics on love jihad

लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल

इस मामले ने इंदौर के शूटिंग कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अब माता-पिता और छात्राओं से अपील की जा रही है कि अगर उनके साथ कभी ऐसी कोई घटना होती है, तो वे तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित करें।

क्या है लव जिहाद?

लव जिहाद एक विवादास्पद शब्द है, जिसमें आरोप लगाया जाता है कि कुछ समुदायों के पुरुष हिंदू लड़कियों को प्रेम के बहाने फंसाकर धर्म परिवर्तन या शोषण करते हैं।

- Advertisement -spot_img