HomeTrending News"पति को मार दो या मैं मर जाऊंगी" सुहागरात पर सोनम का...

“पति को मार दो या मैं मर जाऊंगी” सुहागरात पर सोनम का खौफनाक मैसेज, अभी भी सजा है राजा का बेडरूम

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sonam Raja Suhagraat: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

इस मामले में एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

सोनम और राज के चैट्स से ये पता चला है कि उसने शादी के तुरंत बाद ही राजा को मारने की साजिश रची थी। 

सुहागरात की रात उसने राज कुशवाहा को मैसेज कर कहा था – “मैं थक गई हूँ, इसे मार दो या मैं मर जाऊंगी।”

रात के 3 बजे सोनम ने किया था मैसेज

राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 13 मई को उनकी सुहागरात थी, लेकिन सोनम ने चालाकी से इनकार कर दिया।

उसने बहाना बनाया कि वह कामाख्या देवी के दर्शन करने जाएगी।

उसी रात तड़के 3 बजे उसने राज कुशवाहा को मैसेज किया:

“मैं इस टॉर्चर से थक चुकी हूँ… या तो मैं मर जाऊंगी या तुम इसे मार दो।

मैं राजा के साथ संबंध नहीं बना सकती। मुझे गिल्ट फील हो रहा है। इसे मार डालो।”

इस पर राज ने जवाब दिया – “करता हूं।”

सोनम और राज के बीच की चैट से साफ होता है कि हत्या की साजिश शादी के तुरंत बाद ही शुरू हो गई थी।

राजा का आखिरी वीडियो और सजा हुआ बेडरूम

इसी बीच राजा के परिवार ने उसका आखिरी वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में परिवार के साथ मस्ती कर रहा है।

उसका बेडरूम आज भी शादी वाली सजावट के साथ सजा हुआ है।

दीवार पर “आई लव यू” लिखा है और लाल गुब्बारे लटके हुए हैं।

Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi Confession, Sonam's Message on Suhagraat, Shillong Murder Case, Raj Kushwaha, Sonam Chat, Sonam Raghuvanshi, Sonam Raja Suhagraat, Raja's Bedroom, Raja's Last Video, Indore Couple, Murder, Indomoon Case
Raja Raghuvanshi Bedroom
Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi Confession, Sonam's Message on Suhagraat, Shillong Murder Case, Raj Kushwaha, Sonam Chat, Sonam Raghuvanshi, Sonam Raja Suhagraat, Raja's Bedroom, Raja's Last Video, Indore Couple, Murder, Indomoon Case
Raja Raghuvanshi in Kamakhya

शिलांग में हुई राजा की हत्या

20 मई को राजा और सोनम शिलांग के लिए रवाना हुए।

23 मई को राजा ने परिवार से आखिरी बार बात की। 2 जून को उसका शव मिला।

17 दिन तक गायब रहने के बाद 9 जून को सोनम गाजीपुर में पकड़ी गई।

Sonam Raghuvanshi, Sonam Raghuvanshi Mother, Sonam Raghuvanshi Plan, Raja Raghuvanshi Murder, Raj Kushwaha,
Sonam Raghuvanshi Raj

अब एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं मुजरिम

इस मामले में राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान भी गिरफ्तार हुए हैं।

सभी ने अपना जुर्म कबूल किया है, लेकिन अब वे एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं।

पुलिस जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

- Advertisement -spot_img