Homeन्यूजसीधी में दलित युवती से गैंगरेप: 4 आरोपियों ने जंगल में किया...

सीधी में दलित युवती से गैंगरेप: 4 आरोपियों ने जंगल में किया कुकर्म, प्रेमी को डंडे से मारकर किया बेहोश

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Sidhi Dalit Girl Gang Rape: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दलित युवती के साथ जंगल में गैंगरेप की घटना सामने आई है।

ये घटना तब हुई जब युवती अपने प्रेमी के साथ चुरहट के जंगल में फोटो खिंचवाने गई थी।

4 आरोपियों ने युवती के प्रेमी को डंडे से मारकर उसे बेहोश कर दिया और लड़की को जंगल में घसीटकर ले गए और फिर बलात्कार किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक फरार है।

कैसे हुई वारदात?

मंगलवार को दोपहर के समय पीड़िता और उसका प्रेमी जंगल में घूम रहे थे।

तभी आरोपियों ने युवक के सिर पर डंडा मारकर उसे बेहोश कर दिया।

इसके बाद तीन आरोपी युवती को जबरन जंगल के अंदर घसीटकर ले गए, जबकि एक अन्य युवक को वहीं पकड़े रहे।

Sidhi gang rape, Dalit girl rape, Churhat jungle incident, MP crime news, Sidhi police, Sidhi crime news, Madhya Pradesh, Sidhi, Dalit girl gang raped
Sidhi gang rape

युवती ने बताया कि उसने आरोपियों से गिड़गिड़ाकर छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन उन्होंने धमकी देते हुए उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

घटना के बाद आरोपियों ने दोनों के मोबाइल छीन लिए और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया

एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी सबसे पहले सेमरिया थाने को मिली थी, क्योंकि पीड़िता पहले वहां पहुंची।

अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद मामला मंगलवार देर रात चुरहट थाने में दर्ज किया गया।

पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा

रोती-बिलखती युवती जंगल से बाहर निकलकर गांव पहुंची और सरपंच के पति दलबीर सिंह को घटना की जानकारी दी।

पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और जंगल से सबूत जुटाए।

अस्पताल में युवती का मेडिकल टेस्ट कराया गया और मामला दर्ज किया गया।

एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने पूरी रात गांव-गांव छानबीन की, तब कही जाकर 3 आरोपी गिरफ्ताार हुए। एक अभी भी फरार है।

Sidhi gang rape, Dalit girl rape, Churhat jungle incident, MP crime news, Sidhi police, Sidhi crime news, Madhya Pradesh, Sidhi, Dalit girl gang raped
Sidhi gang rape

क्या कहती है पीड़िता?

पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। उसका प्रेमी अभी भी सदमे में है।

परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस और प्रशासन की ओर देख रहा है।

समाज में सवाल, कब रुकेगा अत्याचार?

यह घटना एक बार फिर दलित समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को उजागर करती है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Sidhi gang rape, Dalit girl rape, Churhat jungle, MP crime news, Sidhi, Dalit girl gang raped

- Advertisement -spot_img