निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
Manish Sisodia आए जेल से बाहर
आप नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। आज सुबह वो प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीवार्द लिया।
Manish Sisodia Out Of Jail
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूजा के बाद कहा कि बजरंगबली के आशीर्वाद से ही वो 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं।
Manish Sisodia Out Of Jail
इससे पहले सिसोदिया पार्टी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
Manish Sisodia Out Of Jail
जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने X पर पहला पोस्ट लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।
Manish Sisodia Out Of Jail
तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया सीधे अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार से मुलाकात की।
Manish Sisodia Out Of Jail
मनीष सिसोदिया से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता भावुक हो गईं और रोने लगी।
Manish Sisodia Out Of Jail
मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना।
Manish Sisodia Out Of Jail
सिसोदिया यहां केजरीवाल के बच्चों से भी मिले और उनको गले से लगा लिया।
Manish Sisodia Out Of Jail
केजरीवाल से मिलने के बाद सिसोदिया अपने घर पहुंचे। जहा उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Manish Sisodia Out Of Jail
सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था।
Manish Sisodia Out Of Jail
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी। वकील ने दिल्ली की अदालत में जमानती बॉण्ड भरा और फिर वो रिहा हुए।
Manish Sisodia Out Of Jail
तिहाड़ जेल के बाहर सिसोदिया के स्वागत के लिए इतनी अधिक संख्या में आप नेता जुटे कि सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। सर्मथकों ने फूलों से उनका स्वागत किया।