Homeएंटरटेनमेंटजब रवीना टंडन ने बचाया था इन 2 एक्टर्स का करियर, साथ...

जब रवीना टंडन ने बचाया था इन 2 एक्टर्स का करियर, साथ नहीं करती काम तो फ्लॉप हो जाते ये स्टार

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार की किस्मत एक एक्ट्रेस ने लिखी है। दोनों एक्टर एक के बाद एक ‘फ्लॉप’ फिल्में कर रहे थे। ये दोनों एक्टर भले ही इस बात का एहसान ना माने। लेकिन सच तो ये है कि रवीना टंडन के साथ सिर्फ एक फिल्म करने से ही इन एक्टरों की डूबती नाव किनारे लग गई थी। ये वो दौर था जब रवीना ‘मोहरा’ जैसी सुपरहिट फिल्में कर रही थी। एक्ट्रेस ने बिना डरे उस वक्त के फ्लॉप एक्टरों के साथ करने की हामी कर दी थी। हम बात कर रहे हैं 90 के दशक में रिलीज हुई ब्लॉक बस्टर फिल्म दिलवाले की।

इन एक्टरों का करियर बचाया-

90 के दशक में जो एक्टर सबसे ज्यादा फ्लॉप हो रहे थे, उनमें ‘अजय देवगन’ और ‘सुनील शेट्टी’ के नाम सबसे ऊपर थे। इनकी लगातार कई फिल्में उस दौर में फ्लॉप हो रही थी। लेकिन अचानक दोनों के हाथ फिल्म दिलवाले लगी। दोनों ने ही फिल्म साइन तो कर दी, लेकिन इसको हिट करवाने में अहम रोल रहा ‘रवीना टंडन’ का। क्योंकि उस वक्त वो टॉप की एक्ट्रेस थी। जिसके चलते ना केवल फिल्म सुपरहिट हुई, बल्कि दोनों एक्टर्स ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली।

1994 में आई थी फिल्म-
फिल्म ‘दिलवाले’ का निर्देशन हैरी बावेजा ने किया था। फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी। लव, रोमांस और धोखे से भरी इस स्टोरी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिल्म सुपरहिट हो गई, और दोनों एक्टर्स के ऊपर से फ्लॉप का ठप्पा भी हट गया।

 

View this post on Instagram

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty)

 

3 सालों तक दी थी फ्लॉप फिल्में-

फिल्म ‘फूल और कांटे’ के बाद से ही ‘अजय देवगन’ को दर्शकों से प्यार मिलना बंद हो गया था। 3 साल तक उन्होंने एक भी हिट फिल्में नहीं दी थी। एक्टर ने लगातार ‘प्लेटफॉर्म’, ‘शक्तिमान’, ‘दिल है बेताब’, ‘एक ही रास्ता’, ‘धनवान’ और ‘जिगर’ जैसी 8 फ्लॉप फिल्में दी। लेकिन जब अजय को फिल्म ‘दिलवाले’ में काम मिला तो उनकी किस्मत फिर से चमक उठी और वो रातों रात फिल्ममेकर्स और फैंस के चहेते बन गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

सुनील शेट्टी को नहीं मिल रहा था काम-

अजय देवगन के साथ-साथ सुनील शेट्टी के लिए भी रवीना टंडन लकी साबित हुई। सुनील शेट्टी ने साल 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद रिलीज हुई उनकी दोनों ही फिल्में फ्लॉप हुई। दिलवाले में सुनील शेट्टी ने ईमानदार पुलिस वाले का रोल प्ले किया था। दो करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की थी। प्रोड्यूसर्स ने उन्हें हाथों हाथ लिया, लेकिन इसके बाद रिलीज हुई उनकी फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा पाई। ऐसे में फिल्म दिलवाले ने न सिर्फ सुनील शेट्टी की डूबती नैय्या को पार लगाया बल्कि उनके लिए कई रास्ते भी खोल दिए।

ये भी पढ़ें- 

बॉलीवुड में फ्लॉप हुईं ये ‘स्टार किड’, फिल्मों से नहीं क्रिकेटर पति के कारण मिलती है लाइमलाइट 

एक्टर्स को छोड़ इन 6 एक्ट्रेसेस ने रचाई नेताओं से शादी, हीरोज को आस-पास भटकने भी नहीं दिया

 

- Advertisement -spot_img