एक्टर्स को छोड़ इन 6 एक्ट्रेसेस ने रचाई नेताओं से शादी, हीरोज को आस-पास भटकने भी नहीं दिया

More articles

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का दिल अक्सर उनके को-एक्टर ही चुरा लेते हैं। इनमें से कई लव स्टोरीज शादी तक भी पहुंच जाती हैं। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने प्यार के लिए अपनी दुनिया ही बदल दी। उन्होंने अपने जीवनसाथी के तौर पर किसी अभिनेता को ना चुनकर नेता को चुना और कुछ ने तो फिल्मी दुनिया से दूरी भी बना ली। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, आयशा टाकिया, स्वरा भास्कर से लेकर टीवी एक्ट्रेस स्नेहल राय और साउथ एक्ट्रेस नवनीत कौर राणा और ‘राधिका’ के नाम शामिल हैं।

1. राघव चड्ढा की हुईं परिणीति चोपड़ा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने सितंबर 2023 में आम आदमी पार्टी के नेता ‘राघव चड्ढा’ के साथ उदयपुर में धूमधाम से शादी की। इस शादी में दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान अपनी अपनी पत्नियों के साथ शामिल हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

2. स्वरा भास्कर: पहले भाई बोला फिर की शादी
अभिनेत्री ‘स्वरा भास्कर’ खुद भी राजनीति में एक्टिव रहती हैं। ‘सीएए’ और ‘एनआरसी’ के मुद्दे पर उन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भी भाग लिया था। स्वरा ने समाजवादी पार्टी के नेता ‘फहाद अहमद’ से कोर्ट मैरिज की थी। शादी में स्वरा ने अपनी ‘मां’ की ही लाल साड़ी पहनी थी। खास बात ये हैं कि स्वरा ने अपने एक ट्वीट में पति फहाद को शादी से पहले भाई भी बोला था। शादी के बाद उनका ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था। फहाद इन दिनों सपा की ओर से महाराष्ट्र में यूथ विंग के अध्यक्ष हैं। इस कपल की रमा राबिया अहमद नाम की एक बेटी भी है। बता दें कि रमा स्वरा की नानी का नाम था।

3. आयशा टाकिया- नेता से शादी कर छोड़ दी एक्टिंग
एक्ट्रेस ‘आयशा टाकिया’ को सिर्फ 13 साल की उम्र में ही एक्टिंग के ऑफर आना शुरू हो गए थे। वो पहली बार कॉम्पेलन के एड में शाहिद कपूर के साथ दिखाई दी थी। आयशा ‘डिज्नी चैनल’ के लिए भी काम करती थीं। उन्होंने 18 साल की उम्र में फिल्म ‘टार्जन’ के लिए काम किया था। इन सब के बीच आयशा ने इंडस्ट्री छोड़कर अपने राजनेता बॉयफ्रेंड ‘फरहान आजमी’ से शादी कर ली। कपल के दो बच्चे भी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🧿Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia)

4. 21 साल बड़े नेता से की शादी
टीवी सीरियल ‘इश्क का रंग सफेद’ से चर्चित हुई एक्ट्रेस स्नेहल राय ने भी एक नेता से ही शादी की है। पति माधवेंद्र उम्र में उनसे 21 साल बड़े हैं। जो कि बसपा से विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं। एक्ट्रेस ने नेता से दस साल पहले शादी की थी। लेकिन लंबे समय तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाकर रखा। जब दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने उम्र का फासला होने के कारण उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। दोनों की मुलाकात दिल्ली में आयोजित एक शो के दौरान हुई थी। इस शो में माधवेंद्र चीफ गेस्ट थे। जबकि उनकी पत्नी स्नेहल राय वहां पर होस्ट थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Snehal Rai (@snehalraiofficial)

5. पति के लिए नेता बनीं एक्ट्रेस

तेलुगू सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नवनीत कौर राणा ने प्यार के लिए एक्टिंग छोड़ एक राजनेता बन गईं। नवनीत के पति निर्दलीय विधायक रवि राणा हैं। जो कि महाराष्ट्र के विदर्भ में ‘अमरावती’ सीट से तीन बार विधायक बन चुके हैं। इस कपल की एक बेटी भी है। नवनीत खुद भी अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। महाराष्ट्र में हुए लाउडस्पीकर विवाद के दौरान नवनीत राणा ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात भी कही थी। जिसके बाद नवनीत और उनके पति रवि राणा पर राजद्रोह का केस दर्ज हो गया था। दोनों ने 11 दिन जेल में रहने के बाद जमानत मिल पाई थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navneet Ravi Rana (@navneetravirana)

6. मुख्यमंत्री की पत्नी बनी एक्ट्रेस-

साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ‘राधिका’ ने तो कर्नाटक के सीएम से ही शादी कर ली थी। राधिका ने साल 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री ‘एचडी कुमारस्वामी’ से शादी की। लेकिन दोनों ने अपनी शादी को छुपाकर रखा हुआ था। चार साल बाद दुनिया को इनके शादीशुदा होने की खबर लगी थी। राधिका खुद भी कर्नाटक विधानसभा की सदस्य हैं। इस कपल की एक बेटी भी है।

ये भी पढ़ें-

रूपाली गांगुली से लेकर रुबीना दिलैक तक, फैंस से अपने पर्सनल सीक्रेट शेयर कर चुकी हैं ये 6 TV एक्ट्रेस

दिव्यांका त्रिपाठी से मिलते ही बदल गई थी पति विवेक दाहिया की किस्मत, कभी किराया देने के लिए भी नहीं थे पैसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest