Homeन्यूजसुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 2 नक्सली, दोनों के शव और...

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए 2 नक्सली, दोनों के शव और हथियार किए बरामद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalites Killed In Bijapur: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों ने मारे गए दोनों वर्दीधारी नक्सलियों के शव को भी बरामद कर लिया है।

घटनास्थल से सुरक्षाबलों को स्वचालित हथियार और नक्सली वर्दी-साहित्य के साथ अन्य सामान भी मिले हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले सुरक्षाबल लगातार एक्शन में हैं।

सुरक्षाबलों ने बीते 24 घंटे में 9 नक्सलियों को मार गिराया है।

Naxalites Killed In Bijapur: मिली थी नक्सलियों के मौजूदगी की खबर – 

Naxalites Killed In Bijapur

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी।

इसी खबर के आधार पर बीजापुर से डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया।

शुक्रवार की सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान इलाके में दाखिल हुए, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवानों ने आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की तो नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।

Naxalites Killed In Bijapur: बरामद किए शव और हथियार – 

Naxalites Killed In Bijapur

इसके बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तो सुरक्षाबलों ने दो वर्दीधारी नक्सली के शव, दो 12 बोर सिंगल शॉट गन, एक देशी बंदूक, 5 किलो का टिफिन बम, प्रिंटर, नक्सली वर्दी, साहित्य और अन्य सामग्री बरामद किए।

मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई और इसके लिए जरूरी वैधानिक कार्यवाही बासागुड़ा थाना द्वारा की जा रही है।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बासागुड़ा थाना क्षेत्र के लेंड्रा के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Naxalites Killed In Bijapur: अबूझमाड़ में मार गिराए थे 7 नक्सली – 

Naxalites Killed In Bijapur

अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था।

सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए थे।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं।

Naxalites Killed In Bijapur: दो दिन पहले मारा गया था प्लाटून कमांडर –

Naxalites Killed In Bijapur

बता दें कि बीजापुर जिले में ही दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने मुनगा के जंगल में हुए मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था।

मारे गए नक्सली की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी प्लाटून कमांडर पांडू माड़वी के रूप में की गई थी।

यह भी पढ़ें – पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर, दुबई में साथ दिखे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल

- Advertisement -spot_img