HomebreakingnewsTOP NEWS: भारत के लिए ऐतिहासिक पल: 41 साल बाद कोई भारतीय...

TOP NEWS: भारत के लिए ऐतिहासिक पल: 41 साल बाद कोई भारतीय एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में गया

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 13 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन रवाना: 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा

भारतीय गगनयात्री शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन 4 के तहत आज यानी, 25 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए।

उनके साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट भी स्पेस स्टेशन जा रहे हैं।

मिशन भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12:00 बजे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया।

स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े ड्रैगन कैप्सूल में सभी एस्ट्रोनॉट ने उड़ान भरी।

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट करीब 28.5 घंटे के बाद 26 जून को शाम 04:30 बजे ISS से जुड़ेगा।

‘लोकतंत्र पर धब्बा था आपातकाल’, इमरजेंसी की बरसी पर जमकर बरसे सीएम डॉ मोहन

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आपातकाल को बताया काला धब्बा

उन्होंने आपातकाल को लोकतंत्र का काला अध्याय और लोकतंत्र का धब्बा बताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने आपातकाल लगाया वे इस कलंक से कभी मुक्त नहीं हो सकते है।

50 वर्ष बाद यह एक सबक है कि कोई फिर आपातकाल लाने की हिमाकत न करे।

वहीं उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों के कारण भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और बड़ा गणतंत्र है।

विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला पाकिस्तानी मेजर मुईज अब्बास मारा गया, टीटीपी ने ली जिम्मेदारी

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) को साल 2019 में भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के दौरान हिरासत में लेने का दावा करने वाला पाकिस्तान की सेना के मेजर मोइज अब्बास शाह मारा गया है।

मुईज की हत्या की जिम्मेदारी टीटीपी ( तहरीक-ए-तालिबान) नामक आतंकवादी संगठन ने ली है।

मुईज की हत्या दक्षिणी वजीरिस्तान में की गई है।

हरियाणा-दिल्ली सीमा पर मुठभेड़ में 3 लाख का इनामी बदमाश रोमिल ढेर, 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल और हरियाणा STF की संयुक्त टीम ने हरियाणा-दिल्ली सीमा पर एक मुठभेड़ में तीन लाख रुपये के इनामी बदमाश रोमिल वोहरा(Romil Vohra) को मार गिराया.

इस घटना में दिल्ली और हरियाणा पुलिस(Haryana Police) के एक-एक जवान घायल हुए.

रोमिल, गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और नोनी राणा के गिरोह का सक्रिय सदस्य था.

वह कुरुक्षेत्र के शराब कारोबारी शांतनु की हत्या, यमुनानगर में तिहरे हत्याकांड और जबरन वसूली जैसे कई मामलों में वांछित था.

MP में कोरोना से एक और मौत: अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और महिला की मौत हो गई।

भिंड से गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।

बताया जा रहा है कि भिंड स्वास्थ्य विभाग को महिला के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी तक नहीं थी।

भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव: एक हफ्ते में यह चौथी घटना

भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर पथराव हुआ है।

विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार के बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके।

इससे C-4 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया।

विदिशा RPF ने पथराव का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले एक सप्ताह में यह चौथी घटना है।

इससे पहले रविवार रात ग्वालियर के रायरू स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर हमला हुआ था। दतिया के सोनागिरि और वंदे भारत ट्रेन पर भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं।

MP वेदर: भोपाल में रुक-रुककर बारिश जारी, 16 जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश के 16 जिलों में बुधवार को हैवी रेन का अलर्ट है।

इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार के लिए जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, शाजापुर, रायसेन, देवास, धार, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट है।

भोपाल में रुक-रुककर बारिश जारी है। बुधवार सुबह से कभी तेज बारिश तो कभी रिमझिम हो रही है।

- Advertisement -spot_img