Homeन्यूजदक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में खाई में गिरा वाहन, 5 बच्चों समेत...

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में खाई में गिरा वाहन, 5 बच्चों समेत 8 की मौत

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Anantnag Accident News: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में आठ लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं।

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले में कोकरनाग के डक्सुम इलाके (Duksum Area) के पास एक वाहन के खाई में गिरने की वजह से यह हादसा हुआ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली स्विफ्ट गाड़ी (Swift Vehicle) जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ (Kishtwar) से आ रही थी।

डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर स्विफ्ट गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई और खाई में जा गिरी (Fell Into Ditch)।

इस हादसे (Anantnag Accident News) में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष (पुलिसकर्मी) शामिल हैं।

पुलिस (Police) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों में शामिल पति-पत्नी की पहचान इम्तियाज और उनकी बेगम अफरोजा के रूप में हुई है जो अपने परिवार के साथ किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहे थे।

मृतकों के नाम – 
  1. इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर (उम्र 45 वर्ष)
  2. अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज़ अहमद राथर निवासी किश्तावर (उम्र 40)
  3. रेशमा पत्नी माजिद अहमद (उम्र 40 वर्ष)
  4. अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद (उम्र 12 वर्ष)
  5. अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद (उम्र 10 वर्ष)
  6. अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज (उम्र 6)
  7. मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद (उम्र 16 वर्ष)
  8. मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद (उम्र 8 साल)

यह भी पढ़ें – Nipah Virus Infection: क्या है निपाह वायरस? केरल में ही क्यों फैलता है बार-बार

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October