Homeन्यूजMomos के शौकीन हो जाएं सावधान, मोमोज खाने के बाद अस्पताल में...

Momos के शौकीन हो जाएं सावधान, मोमोज खाने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए 10 लोग

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

People Ill After Eating Momos: धमतरी। यदि आप भी मोमोज खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। कहीं आपका यह शौक आपको अस्पताल ना पहुंचा दे।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के धमतरी में मोमोज खाने के बाद करीब 10 लोग बीमार हो गए।

इन सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई जिसके बाद इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

वहीं, कुछ लोगों का घर पर ही अपने-अपने स्तर से इलाज करवाया जा रहा है।

मोमोज खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम हरकत में आई।

People Ill After Eating Momos

खाद्य सुरक्षा की टीम ने मोमोज बनने के ठिकाने से से लगभग 7 किलो सामान जब्त किया है।

इन जब्त सामग्री का सैंपल जांच के लिए रायपुर स्थित खाद्य विभाग की जांच लैब भेजा गया है।

लैब से जांच रिपोर्ट आने तक मोमोज की दुकान को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए टीचर ने किया ऐसा काम, डर कर रोने लगे बच्चे

People Ill After Eating Momos: यह है मामला –

People Ill After Eating Momos

जानकारी के मुताबिक, 6 सितंबर को धमतरी शहर के रामबाग में लगने वाले मोमोज़ के ठेला से कई लोगों ने मोमोज खाया था।

इनमें से 10 लोगों की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है।

इनमें से कुछ लोगों की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जबकि कुछ लोग अपने घर पर ही रहकर इलाज करवा रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की थी।

People Ill After Eating Momos

People Ill After Eating Momos: मोमोज खाने से ये हुए बीमार –

  • राहुल पवार (35 वर्ष),
  • प्रियंका पवार (33 वर्ष),
  • पुलकित गुप्ता (17 वर्ष),
  • पलक गुप्ता (19 वर्ष),
  • लोकेश्वरी यादव,
  • उमाशंकर यादव,
  • आदर्श तिवारी

People Ill After Eating Momos: नष्ट करवाई सामग्री – 

People Ill After Eating Momos

खाद्य सुरक्षा अधिकारी फनेश्वर पिथौरा के मुताबिक, फू़ड पॉइजनिंग की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अस्पताल जाकर मरीजों का हाल चाल जाना।

उसके बाद जहां पर मोमोज़ ठेला लगाया जाता है, वहां जांच की गई।

मोमोज के लिए सामग्री बना रहे घर में पहुंच कर सभी सामग्रियों को नष्ट करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – कही आप भी तो आइसक्रीम के नाम पर नहीं खा रहे फ्रोजन डेजर्ट, ऐसे पहचाने फर्क

यह भी पढ़ें – महिलाओं ने रखा था तीज व्रत, मंगाया चिली पनीर लेकिन आया चिकन टिक्का

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October