Homeन्यूजमाही बनकर प्यार की पींगे बढ़ा रहा था शादाब, अब 2 युवतियों...

माही बनकर प्यार की पींगे बढ़ा रहा था शादाब, अब 2 युवतियों ने किया मारपीट-ब्लैकमेलिंग का केस

और पढ़ें

Indore Love Jihad: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है।

प्रदेश के सुजालपुर और भोपाल की रहने वाली दो युवतियों ने शादाब शेख नामक शख्स पर मारपीट और ब्लैकमेलिंग के अलग-अलग केस दर्ज कराए हैं।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी युवक हिंदू युवतियों के साथ रहकर उनका शोषण कर रहा था।

आरोपी शादाब ने उन युवतियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर रखे हुए हैं।

इतना ही नहीं, वह इन फोटो-वीडियो के दम पर उन युवतियों को डरा-धमकाकर ब्लैकमैल कर रहा था।

शुक्रवार को भी आरोपी शादाब ने सरेराह हिंदू युवती से जमकर मारपीट की।

जब बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे तो वह भाग चुका था।

Indore Love Jihad: युवती से मारपीट के भागा आरोपी –

bajrang dal supporter

बजरंग दल से जुड़े लक्की रघुवंशी के मुताबिक, इंदौर शहर के मंगल सिटी मॉल के पीछे एक हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक द्वारा मारपीट करने की खबर मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे थे।

लेकिन, उनके पहुंचने से पहले ही आरोपी शादाब भाग खड़ा हुआ था।

बताया जा रहा है कि गांधी नगर निवासी शादाब शेख हिंदू युवती के साथ मारपीट कर रहा है।

युवती से जब मारपीट का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि शादाब शेख ने उसे खुद को हिंदू बताकर प्यार के जाल में फंसा रखा था।

पीड़िता को जब उसके मुस्लिम होने का पता चला तो उसने शादाब शेख को काफी भला-बुरा कहा।

इस पर आरोपी शादाब शेख युवती के साथ मारपीट करने लगा, जिसकी जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हुई थी।

Indore Love Jihad: आरोपी ने झूठे प्यार के जाल में फंसा रखा था –

shadab sheikh

आरोपी शादाब ने शुजालपुर और भोपाल से पढ़ने और जॉब के लिए आई दो हिंदू युवतियों को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा रखा था।

उसने इन दोनों लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर उनका शोषण करना शुरू कर दिया था।

युवतियों को ब्लैकमेल करने के साथ ही लगातार कई तरह की मांग पूरी करवाता रहा था।

Indore Love Jihad: शादीशुदा महिला सहित 4 अन्य युवतियों से भी हैं संबंध –

इतना ही नहीं, उसके चार अलग-अलग युवतियों और एक शादीशुदा महिला से भी संबंध होने की बात सामने आई है।

आरोपी से जुड़ी यह बात भी सामने आई है कि उसने अन्य सभी युवतियों को माही नाम बताकर लव जिहाद का शिकार बनाया है।

साथ ही साथ आरोपी हिंदू महिलाओं-युवतियों को झूठे प्यार के जाल में फंसाकर वेश्यावृत्ति और तस्करी के काम करने पर मजबूर करता है।

Indore Love Jihad: पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए लगाई टीम –

मामले को लेकर विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि दो युवतियों की शिकायत पर आरोपी शादाब शेख के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं।

शिकायत में बताया गया है कि पीड़िताओं के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बनाकर आरोपी उन्हें ब्लैकमैल कर रहा था।
मामला दर्ज कर अब उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें – Explainer: One Nation One Election, आसान भाषा में समझिए आपके हर सवाल का जवाब

- Advertisement -spot_img