Indore Love Jihad: इन दिनों लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
भोपाल के बाद इंदौर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा औरत लव जिहाद के चक्कर में फंस गई।
महिला के पति को जब इस बारे में पता चला तो उसने बुधवार 21 मई को 11 पेज का सुसाइड नोट लिखकर अपनी जान देने की कोशिश की।
इस व्यक्ति ने जहर खानै से पहले एक वीडियो बनाया और अपनी आपबीती रोते हुए बताई।
मुस्लिम जिम ट्रेनर से पत्नी का अफेयर
ये मामला इंदौर के एरोड्रम इलाके का हैं।
यहां के सुविदी नगर में रहने वाले दिनेश मिश्रा नाम के शख्स की पत्नी दीपिका का अफेयर एक मुस्लिम जिम ट्रेनर से हो गया।
युवक की पत्नी की जिम जाने के दौरान मकसूद खान पिता अयूब खान से दोस्ती हुई थी।
पति का आरोप है कि मकसूद ने पहचान छुपाकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया और उसका परिवार तोड़ दिया।
रोते हुए बनाया वीडियो, खाया जहर
घटना से मानसिक रूप से टूट चुके दिनेश ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया और सुसाइड नोट भी छोड़ा।
इसमें उसने मकसूद खान और अपने बर्बाद हो चुके परिवार का जिक्र किया है।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जहर खाने के बाद दिनेश को गंभीर हालत में इंदौर के भंडारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पीड़ित युवक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है।
फिलहाल पुलिस ने युवक के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में भी की थी शिकायत
दिनेश के मुताबिक उसने इंदौर पुलिस से लव जिहाद की शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे दिनेश दुखी था।
सुसाइड नोट में किए कई खुलासे
दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में कई खुलासे किए हैं…
दिनेश ने सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा है कि उसकी शादी को 10 वर्ष हो चुके हैं लेकिन उसकी पत्नी उसे लगातार धोखा दे रही है जिसके कारण वह यह सुसाइड कर रहा है।
उसकी पत्नी से उसके दो छोटे बच्चे भी है लेकिन उसे समय पहले उसकी पत्नी जिम जाने लगी थी इसके बाद जिम में ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनर मकसूद खान ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया।
वह जिस जिम में जाती थी वहीं पर आने वाले मुस्लिम युवक मकसूद खान ने लव जिहाद में उसकी पत्नी को फंसा लिया था।
मकसूद को पैसे भी देती थी पत्नी
लव जिहाद का शिकार पत्नी अपने पति दिनेश के पीठ पीछे उस मुस्लिम युवक से ना केवल मिलती थी, बल्कि उसे पैसे भी देती थी।
इसके कई सबूत उसके पास होने का दावा दिनेश ने किया है।
कई बार तो ऑनलाइन पेमेंट भी करना बताया गया है।
दिनेश की पत्नी लगातार मकसूद के संपर्क में रहने लगी मकसूद रात-रात तक उसे बात करता रहता था और उसे अपने बातों में उलझाए रखता था।
मकसूद ने उसे उसके पति से दूर रखना शुरू कर दिया था जिसकी खबर दिनेश को लगने लगी थी।
दिनेश कई बार अपनी पत्नी से यह भी कहता कि वह रातों में फोन पर किस बात करती है लेकिन उसकी पत्नी उसे कोई जवाब नहीं देती थी।
सुसाइड नोट में सीएम से लगाई गुहार
दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में मध्य प्रदेश शासन और तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है।
दिनेश ने लिखा कि देश में चल रहे है लव जिहाद मामले में सरकार को कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी क्योंकि हम सब जानते हैं की लव जिहाद मामले में महिलाएं कभी किसी जिहादी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं।
कितने भी एविडेंस दे दी जाए लव जिहादियों पर कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती है।
दिनेश ने पुलिस को प्रूफ के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी इस सुसाइड नोट के साथ देने की बात कही है।
अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है।