Homeन्यूजमालवा एक्सप्रेस समेत भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन अस्थायी रूप से...

मालवा एक्सप्रेस समेत भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेन अस्थायी रूप से रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Trains Temporarily Cancelled: भोपाल। उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर री-डेवलपमेंट और यार्ड कनेक्शन के नॉन-इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है।

जम्मू तवी स्टेशन पर चल रहे इस काम का असर भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर भी पड़ रहा है।

उत्तर रेलवे ने उन ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जो इस विकास कार्य के कारण प्रभावित होंगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मालवा एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियों को अस्थायी तौर पर रद्द किया गया है।

भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को 21 फरवरी से 7 मार्च तक अस्थायी रूप से निरस्त करने का फैसला लिया गया है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील है कि वे सफर पर निकलने से पहले इन ट्रेनों के बारे में जानकारी ले लें।

Trains Temporarily Cancelled

Trains Temporarily Cancelled: अस्थायी तौर पर निरस्त होने वाली ट्रेन की लिस्ट –

  • ट्रेन संख्या 12751 (नांदेड-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 21 फरवरी और 28 फरवरी को लिए निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12752 (जम्मू तवी-नांदेड़ एक्सप्रेस): 23 फरवरी और 2 मार्च को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 11077 (पुणे जं.-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 17 फरवरी से 4 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 11078 (जम्मू तवी-पुणे जं. एक्सप्रेस): 19 फरवरी से 6 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।

Trains Temporarily Cancelled

  • ट्रेन संख्या 12919 (डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस): 1 मार्च से 5 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12920 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस): 3 मार्च से 7 मार्च तक के लिए निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 22705 (तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस): 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11, 18 और 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 22706 (जम्मू तवी-तिरुपति एक्सप्रेस): 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14, 21 और 28 फरवरी को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें – महाकुंभ में उमड़ रही भीड़, अब रेलवे बना रहा एक के पीछे उसी नंबर की दूसरी ट्रेन चलाने का प्लान

- Advertisement -spot_img