Muslim Youth Beaten In Garba Pandal: इंदौर। मां दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही हिंदूवादियों और बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए गैर सनातनियों को गरबा पंडाल से दूर रहने की हिदायत दी थी।
गरबा पंडाल के आसपास या अंदर पाए जाने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की बात भी कही थी।
हालांकि, इसके बावजूद इसके दो मुस्लिम युवक गाड़ी अड्डा क्षेत्र में चल रहे गरबा पंडाल जा पहुंचे।
यहां पर वह गरबा कर रही युवतियों के फोटो खींचने और वीडियो बनाने लगे।
युवकों पर संदेह होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके नाम पूछकर आईडी कार्ड मांगे तब जाकर उनकी पोल खुल गई।
दोनों युवकों की जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने भी दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें – ‘वराह’ की पूजा और पंचगव्य का सेवन, गरबा पंडाल में एंट्री के लिए नई शर्त!
Muslim Youth Beaten In Garba Pandal: बजरंग दल के कार्यकर्ता रख रहे गरबा पंडाल पर नजर –
बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के मुताबिक, हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की कई टीमें शहरभर में हो रहे गरबा आय़ोजन पर नजर रखे हुए हैं।
ये टीम हर दिन इस बात का विशेष ध्यान रखती हैं कि माता की आराधना के लिए गरबा पंडाल में पहुंचने वाली हिंदू बहू-बेटियों के साथ कोई छेड़छाड़ या गलत हरकत नहीं हो पाए।
गुरुवार की रात तकरीबन 11 बजे गाड़ी अड्डा क्षेत्र में बने गरबा पंडाल में बजरंग दल के कार्यकर्ता नजर रख रहे थे।
इस दौरान ही उनकी नजर दो युवकों पर पड़ी जो युवतियों के फोटो-वीडियो बना रहे थे।
Muslim Youth Beaten In Garba Pandal: आईडी कार्ड मांगने पर करने लगे थे आनाकानी –
उन पर शंका होने पर दोनों युवकों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने सकपका कर मोबाइल जेब में रख लिए।
जोर देकर नाम पूछने पर उन्होंने अपने नाम वैभव और अनुज बताए।
आधार कार्ड या काई भी पहचान पत्र मांगे जाने पर युवक आनाकानी करने लगे।
Muslim Youth Beaten In Garba Pandal: नाम सुनते ही कर दी जमकर पिटाई –
इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने अंदाज में समझाया तो युवकों ने अपने नाम तामीर और रिहान बताए।
मुस्लिम नाम सुनते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने युवकों की जमकर कुटाई कर दी।
हंगामे की खबर मिलने पर रावजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ BNS की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें – नशे में धुत तीन युवतियों ने रोड पर मचाया हंगामा, तोड़ डाली युवक की बाइक